[ad_1]
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में जिन 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन आरोपी राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत इंदौर से पकड़े गए हैं। वहीं आनंद कुर्मी को सागर के बीना से हिरासत में लिया गया है।
.
राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। सोनम को गाजीपुर के वन स्टाप सेंटर में रखा गया था। उसे शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है। उधर, इंदौर से गिरफ्तार तीन आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां कोर्ट ने उन्हें मेघालय पुलिस की टीम को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है।
मेघालय में राजा रघुवंशी का 2 जून को शव मिलने के 7 दिन बाद सोमवार को उसकी पत्नी सोनम यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली थी।
इंदौर से गिरफ्तार राज कुशवाह मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसका एक दोस्त विशाल चौहान इंदौर में रैपिडो चलाता है, जबकि तीसरा आरोपी आकाश राजपूत बेरोजगार है। सोनम ने तीनों को पैसों का लालच दिया था, जिसके बाद वे इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए तैयार हो गए।

सोनम-राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते थे।
सोनम की शादी में राज स्टेज पर रोने लगा था
राज कुशवाह सोनम के भाई की प्लायवुड कंपनी में नौकरी करता था। करीब 6 महीने से सोनम के साथ उसकी करीबी बढ़ रही थी। सोनम की शादी में वह स्टेज पर काफी रोने भी लगा था। इस दौरान परिवार को लगा कि वह कंपनी में काम करने के दौरान सोनम के काफी नजदीक रहा है। इसलिए उसे दुख हुआ है। राज ने विशाल को सोनम से अपने प्रेम संबंध के बारे में काफी पहले ही जानकारी दे दी थी।

पति राजा को मार देना, 14 लाख रुपए दूंगी
सोनम की शादी तय होने के बाद उसका राज से मिलना भी बढ़ गया था। उसने राज को आश्वस्त किया था कि भले ही राजा से शादी कर रही हूं। लेकिन तुम्हारी प्रेमिका बनकर रहूंगी। लेकिन शादी के बाद सोनम का इरादा बदल गया और वह राजा को मारने के लिए षडयंत्र बनाने लगी।
सोनम ने राज के माध्यम से विशाल और आकाश से बात की। उन्हें कहा कि तुम्हें 14 लाख रुपए दूंगी राजा को मार दो। विशाल और आकाश इस लालच में आ गए। सोनम ने यह भी कहा कि यदि वे दोनों पकड़ में नहीं आए तो उन्हें भी राज की तरह भाई की कंपनी में नौकरी पर लगवा दूंगी।

यूपी के गाजीपुर के ढाबे पर सोनम ऐसे हाल में मिली (बाएं), अस्पताल में चेकअप के दौरान सोनम की तस्वीर (दाएं)।
राज से लगातार लोकेशन शेयर कर रही थी सोनम
जानकारी के मुताबिक, जिस दिन कामाख्या देवी के दर्शन के लिए निकले थे, वहीं से चारों पीछा कर रहे थे। सोनम राज को लगातार लोकेशन भेज रही थी। परिवार का दावा है कि दोनों का शिलॉन्ग जाने का कोई प्लान नहीं था। केवल गुवाहाटी से दर्शन करके लौटना था, लेकिन वे सोनम के कहने पर शिलॉन्ग और चेरापूंजी तक चले गए।
दो दिन पहले सोनम के घर गया था राज
पुलिस के मुताबिक राज पहले सोनम के घर के पास रहता था। करीब डेढ़ साल पहले वहां से घर खाली करके चला गया था। सोनम के पिता देवी सिंह ने सोमवार को मीडिया को बताया कि राज दो दिन पहले हमारे घर आया था, उसने सबसे बातचीत भी की, लेकिन हमें पता नहीं चल पाया कि वह सोनम के साथ था या नहीं।

[ad_2]
Source link



