[ad_1]
![]()
मनोज वर्दिया, नवागत थाना प्रभारी, थाना सुमावली
मुरैना एसपी की कार के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाली रेप पीड़िता के मामले में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कार्रवाई करते हुए सुमावली थाना प्रभारी अश्व कुमार को हटा दिया है। उनकी जगह एसआई मनोज कुमार वर्दिया को प्रभारी बनाया गया है।
.
बता दें कि, पिछले मंगलवार को एक रेप पीड़िता एसपी की कार के सामने बैठकर रोने लगी थी। उसका आरोप था कि सुमावली थाना प्रभारी आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं और उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पीड़िता पांच बार एसपी की जनसुनवाई में जा चुकी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने यह कदम उठाया।
पीड़िता का आरोप है कि दो सगे भाइयों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही थी। घटना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद रविवार काे एसपी ने फेरबदल करते हुए एसआई मनोज कुमार वर्दिया को थाना अंबाह से सुमावली भेजा गया है। वहीं एसआई धर्मेंद्र सिंह गौर को पुलिस लाइन से थाने से अंबाह स्थानांतरित किया है। वहीं सुमावली थाना प्रभारी अश्व कुमार को स्टेशन रोड थाने पर भेजा गया है।
[ad_2]
Source link



