Home मध्यप्रदेश Direct flight will start from Indore to Ghaziabad | इंदौर से गाजियाबाद...

Direct flight will start from Indore to Ghaziabad | इंदौर से गाजियाबाद के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट: 3 जुलाई से पहली बार इंदौर से हिंडन एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान – Indore News

11
0

[ad_1]

इंदौर से यूपी के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट के लिए पहली बार सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इसका संचालन 3 जून से किया जाएगा। फ्लाइट का संचालन इंडिगो कंपनी द्वारा किया जाएगा और कंपनी ने इसे शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है। आवश्यक मंजूरियां मिलत

.

हिंडन एयरपोर्ट, गाजियाबाद दिल्ली से मात्र 20 किलोमीटर और नोएडा से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में सीधी फ्लाइट शुरू होने से गाजियाबाद के साथ ही दिल्ली और नोएडा जाने वाले यात्रियों को भी एक नया और सुविधाजनक विकल्प मिल सकेगा।

फिलहाल इंदौर से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए एकमात्र सीधी फ्लाइट संचालित हो रही है। नई फ्लाइट के शुरू होने से इंदौर से उत्तर प्रदेश के दो शहरों से हवाई संपर्क स्थापित हो जाएगा।

ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट इस समय देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट का लोड कम करने के लिए नोएडा में जेवर एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है और साथ ही हिंडन एयरपोर्ट से भी नई उड़ानों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इससे दिल्ली की यात्रा करने वालों को एक बेहतर विकल्प मिलेगा।

यह होगा शेड्यूल

  • यह फ्लाइट शाम 5:00 बजे हिंडन एयरपोर्ट से इंदौर पहुंचेगी और
  • 5:30 बजे इंदौर से वापसी में हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी।
  • इसका संचालन 72 सीटर एटीआर विमान से किया जाएगा।
  • फ्लाइट का शुरुआती किराया 3,000 से 5,000 रुपए के बीच रहेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here