Home मध्यप्रदेश Construction of white topping road started in Betul | बैतूल में व्हाइट...

Construction of white topping road started in Betul | बैतूल में व्हाइट टॉपिंग सड़क का निर्माण शुरू: लल्ली चौक से थाना चौक तक 3 करोड़ की लागत से बनेगी 2 किलोमीटर सड़क – Betul News

14
0

[ad_1]

बैतूल शहर की दो प्रमुख सड़कों पर व्हाइट टॉपिंग सीसी रोड निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इस परियोजना पर 3 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। काम लोक निर्माण विभाग की देखरेख में हो रहा है।

.

ये सड़कें बनेंगी सीसी रोड

  • लल्ली चौक से थाना चौक तक
  • रेस्ट हाउस तिराहा से चौपाटी होकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय तक

भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री और विधायक रहे मौजूद प्रोजेक्ट का भूमिपूजन सोमवार को हुआ। केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने भूमिपूजन किया। इस मौरे पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर और कई नागरिक उपस्थित थे।

बार-बार मरम्मत से मुक्ति मिलेगी- मंत्री मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा, यह सड़क नागरिकों को बेहतर सुविधा देगी और बार-बार की मरम्मत से राहत मिलेगी। विधायक हेमंत खंडेलवाल बोले, यह सीसी रोड शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। व्हाइट टॉपिंग तकनीक भविष्य की जरूरत है।

व्हाइट टॉपिंग तकनीक की खास बातें

पीडब्ल्यूडी इंजीनियर प्रीति पटेल के मुताबिक,

  • इसमें डामर पर सीमेंट की मजबूत परत डाली जाती है।
  • छोटे-छोटे पैनलों के कारण दरारें पड़ने की संभावना कम होती है।
  • सड़क गर्मियों में नहीं पिघलती, जिससे रख-रखाव कम होता है।
  • वाहनों की पकड़ अच्छी होने से दुर्घटना का खतरा घटता है।
  • इसका हल्का रंग गर्मी कम सोखता है, जिससे आसपास का वातावरण ठंडा रहता है।

नागरिकों को क्या फायदा होगा

  • बेहतर यातायात सुविधा
  • कम मेंटेनेंस खर्च
  • स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस
  • दुर्घटना की आशंका कम

कुल 2 किलोमीटर लंबी यह सड़क बनने के बाद बैतूल के नागरिकों को रोजमर्रा की यात्रा में राहत मिलेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here