[ad_1]

अनूपपुर के कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिले में आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए स्पेशल कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कैंप के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई महत्वपूर
.
कैंप का प्रचार-प्रसार करने का आदेश
कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कैंप का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने नोडल अधिकारियों से प्रतिदिन रिपोर्ट मांगी है। जनपद सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ को व्यक्तिगत रूप से कैंप की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
जनजाति कार्य विभाग को कैंप लगाने का दिए निर्देश
आयुष्मान योजना के तहत बचे हुए पात्र लोगों के कार्ड बनाने के लिए भी विशेष कैंप लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी तिथियां तय करने को कहा गया है। साथ ही, जनजाति कार्य विभाग को धरती आबा अभियान के तहत कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में बारिश से पहले जिले के क्षतिग्रस्त भवनों को गिराने का भी फैसला लिया गया। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को सभी विभागों से जर्जर भवनों की सूची मांगने और अनुमोदन के बाद उन्हें जनहित में डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link



