[ad_1]
अशोकनगर पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए आयोजित ‘ब्राइटर माइंड्स अल्फा प्रोग्राम’ का सोमवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
.
यह प्रशिक्षण हार्टफुलनेस संस्था कान्हा शांतिवनम्, हैदराबाद से प्रशिक्षित ट्रेनों द्वारा दिया गया। जिला प्रिसेप्टर विवेक ओझा और स्तुति रघुवंशी ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। यह प्रोग्राम दो सत्रों में आयोजित किया गया। पहला सत्र 7 से 17 मई और दूसरा 30 मई से चला। इसमें 5 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों ने भाग लिया।
क्या-क्या सिखाया गया?
- सर्कल टाइम, की टू सक्सेस, ब्रेन एक्सरसाइज
- आई एक्सरसाइज, ब्रीथिंग एक्सरसाइज, एचएफएन रिफ्लेक्शन
- डांस, मोटिवेशनल वीडियो, सुपर मेमोरी प्रैक्टिस
समापन पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा समापन दिवस पर बच्चों ने ब्लाइंडफोल्ड एक्टिविटी में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। उन्होंने आंखों पर पट्टी बांधकर बालों का रंग और कार्ड के नंबर पहचानने जैसे कठिन टास्क पूरे किए। एसपी विनीत कुमार जैन ने बच्चों से किताबों के पेज नंबर और डिटेल्स पूछे, जिनका उत्तर बच्चों ने बिल्कुल सटीक दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
ईसागढ़ में अगला सत्र शुरू होगा एसपी जैन ने जानकारी दी कि अब यह कार्यक्रम ईसागढ़ में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम लगातार कराए जाएंगे। जैन ने कहा कि “बच्चों की यह ऊर्जा और क्षमता देखने लायक थी, इस तरह के प्रशिक्षण बच्चों का आत्मविश्वास और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ाते हैं।”
देखिए तस्वीरें…



[ad_2]
Source link

