Home मध्यप्रदेश Women burst crackers when liquor shop was removed from Foktpura | फोकटपुरा...

Women burst crackers when liquor shop was removed from Foktpura | फोकटपुरा में शराब दुकान हटने पर महिलाओं ने पटाखे फोड़े: ढोल-बाजों के साथ बांटी मिठाइयां; पदमा टॉकिज रोड पर स्थानांतरित हुई, वहां भी विरोध शुरू – Burhanpur (MP) News

34
0

[ad_1]

स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वे शराब दुकान के कारण नजरें झुकाकर चलने को मजबूर थीं।

बुरहानपुर के नेपानगर स्थित फोकटपुरा में 40 सालों से चल रही शराब दुकान के हटने पर स्थानीय निवासियों ने जश्न मनाया। दुकान 4 जून को पदमा टॉकिज रोड पर स्थानांतरित हुई है।

.

फोकटपुरा की महिलाओं ने शनिवार रात दीपक जलाए और पटाखे फोड़े। उन्होंने ढोल-बाजे बजाकर खुशी का इजहार किया और मिठाइयां बांटी। जिस गली में पहले शराब दुकान थी, वो दीपों की रोशनी से जगमगा उठी। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वे शराब दुकान के कारण नजरें झुकाकर चलने को मजबूर थीं। शाम 5 बजे भी उन्हें डर लगता था। सालों से चल रहे उनके प्रयास अब जाकर सफल हुए हैं।

शराब दुकान के हटने पर स्थानीय निवासियों ने पटाखे फोड़े।

शराब दुकान के हटने पर स्थानीय निवासियों ने पटाखे फोड़े।

दुकान स्थानांतरित होने के बाद वहां भी विरोध वहीं, पदमा टॉकिज रोड के निवासी अब इस दुकान के स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं। दरअसल ये दुकान पदमा टॉकीज रोड पर खुल गई है। पिछले दिनों रहवासियों ने कलेक्टर, आबकारी अधिकारी और एसडीएम को शिकायत की थी। शुक्रवार रात को उन्होंने दुकान के हटने के लिए सुंदरकांड का पाठ भी किया था।

जिस गली में पहले शराब दुकान थी, वो दीपों की रोशनी से जगमगा उठी।

जिस गली में पहले शराब दुकान थी, वो दीपों की रोशनी से जगमगा उठी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here