Home मध्यप्रदेश There was a gang war in Gwalior on June 2, a gangster...

There was a gang war in Gwalior on June 2, a gangster Bhola was murdered | ग्वालियर के गैंगस्टर ने लिखा-अबकी बार दी जाएगी गोली: दूसरी गैंग ने घर जाकर उसके भाई काे मार डाला; 6 साल पहले शुरू हुआ था गैंग वार – Gwalior News

32
0

[ad_1]

भोला की हत्या के बाद अस्पताल में भीड़ जमा हो गई थी।

ग्वालियर में 2 जून को हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार की हत्या कर दी गई। उसका साथी घायल है। हमला बंटी भदौरिया की गैंग ने किया था। यह पहली बार नहीं था जब यह दोनों गैंग आमने-सामने थी। पिछले 6 सालों में ये कई बार एक-दूसरे पर कातिलाना हमला कर चुके हैं।

.

एक-दूसरे की जान की दुश्मन बनी ये गैंग कभी एक ही हुआ करती थी। भोला सिकरवार और बंटी भदौरिया मिलकर काम करते थे। दोनों में गहरी दोस्ती थी। लेकिन, इनके बीच में अवैध शराब के कारोबार ने दुश्मनी पैदा कर दी।

दोनों ही हजीरा में शराब किंग बनना चाहते थे। इसी कारोबार को लेकर रंजिश दिन पर दिन बढ़ती चली गई। इस दुश्मनी में आग में घी डालने का काम भोला के भाई दीनू ने किया।

2 जून की शाम को उसने सोशल मीडिया पर स्टेटस अपडेट किया। जिसमें बंटी भदौरिया की गैंग को चेतावनी दे दी। कहा कि ‘अबकी बार गोली मार दी जाएगी। इतिहास में पहली बार ऐसा होगा।’

इसके बाद भोला सिकरवार की हत्या कर दी गई। दोनों ही हजीरा के हिस्ट्रीशीटर हैं। आरोपी बंटी भदौरिया पर हत्या समेत 21 मुकदमे दर्ज हैं। भोला पर भी 23 अपराध दर्ज थे। जबकि उसके भाई दीनू पर 5 और बड़े भाई हेमू पर 28 केस दर्ज हैं।

सोशल मीडिया पर भोला के भाई ने यह पोस्ट किया था जिसके बाद मर्डर हो गया।

सोशल मीडिया पर भोला के भाई ने यह पोस्ट किया था जिसके बाद मर्डर हो गया।

6 साल पहले हत्या के प्रयास से शुरू हुई रंजिश भोला की हत्या का आरोपी ब‌ंटी चर्चित अभिषेक सिंह मर्डर केस में भी आरोपी है। दोनों पक्षों के बीच गैंगवार 6 साल पूर्व एक गोली मारकर हत्या के प्रयास से शुरू हुआ था। इस मामले में बंटी भदौरिया आरोपी है और भोला का भाई हेमू सिकरवार के साथी घायल हुए पक्ष से हैं।

हेमू और उसके परिवार के हस्तक्षेप के चलते ब‌ंटी का समझौता नहीं हो पा रहा है। एक साल पहले भोला और हेमू सिकरवार ने साथियों के साथ बंटी भदौरिया पर होटल पर खाना खाते समय गोलीबारी की थी। इसमें ब‌ंटी के पेट में गोली लगी थी। उसने काउंटर के पीछे छिप कर जान बचाई थी। तब से लगातार दोनों ग्रुप एक-दूसरे पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ते हैं।

भोला के भाई ने डाला था स्टेटस… 3 घंटे बाद हत्या भोला सिकरवार के भाई दीनू सिकरवार ने सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर ब‌ंटी भदौरिया को चैलेंज किया और गोली मारने की बात लिखी थी। दीनू ने स्टेट्स शाम को ही डाला था और इसके तीन घंटे बाद ही बंटी भदौरिया ने घर के पास पहुंचकर भोला को गोली मार दी थी।

आरोपी की दो माह पहले हुई जमानत गैंगवार में भोला सिकरवार मर्डर का मुख्य आरोपी बंटी भदौरिया 22 अप्रैल 2025 को जेल से जमानत पर छूटा था। इसके बाद उसने 10 मई को ग्वालियर थाना क्षेत्र में भोला के साथी पर गोली चलाई थी। इस मामले में बंटी पर एफआईआर होने पर 16 मई को पुलिस ने न्यायालय में जमानत निरस्त कराने के लिए आवेदन लगाया था, जो अभी लंबित था।

अस्पताल में मौत की खबर के बाद बढ़ गया था तनाव

अस्पताल में मौत की खबर के बाद बढ़ गया था तनाव

गोली ने डैमेज की थी किडनी और लिवर भोला सिकरवार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को मिली है। गोली भोला के गुप्तांग के पास पेट के नीचे लगी थी। किडनी व लिवर डैमेज हो गया था। जिससे अस्पताल में उसकी मौत हो गई। एक गोली भोला के साथी पवन उर्फ कल्लू श्रीवास के पैर में लगी। यदि गोली पेट में लगती तो भोला की जान बचाई जा सकती थी।

इन पर दर्ज हुआ है मामला भोला सिकरवार की गोली मारकर हत्या के मामले में उसके भाई हेमू सिकरवार की शिकायत पर हजीरा थाना में 9 हमलावरों पर मामला दर्ज किया है। जिनमें मुख्य आरोपी हमलावर बंटी पुत्र श्याम सिंह भदौरिया, शिवा पुत्र रविंद्र राजावत, रानू पुत्र रविंद्र राजावत, श्याम सिंह भदौरिया, लाला कमरिया, पुष्पेंद्र उर्फ पुस्सू पुत्र गोपेंद्र भदौरिया, मुनीम धाकड़, कल्याण धाकड़ व राहुल सोलंकी के नाम हैं।

घर के पास खड़ा था मार दी गोली ग्वालियर के हजीरा बिरलानगर लाइन नंबर 2 में दो जून की रात करीब 10 बजे गैंगस्टर बंटी भदौरिया, शिवा राजावत, रानू व उसके साथियों ने शराब माफिया व हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार पर गोलीबारी की थी। उस समय वह अपने घर के पास खड़ा था। गोली पेट और प्राइवेट पार्ट के बीच में लगी थी। हमले में उसके दोस्त को भी पैर में गोली लग गई। गंभीर हालत में दोनों को फूलबाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रात 10.30 बजे डॉक्टरों ने भोला सिकरवार को मृत घोषित कर दिया है। जिसके बाद से तनाव का माहौल बन गया।

तीन स्टेट में पुलिस की दबिश, अब तक दो गिरफ्तार इस हत्याकांड में भोला सिकरवार के भाई हेमू सिकरवार की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 9 आरोपी बनाए थे। जिसके बाद मध्यप्रदेश सहित तीन राज्यों में गैंगवार करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है।

इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना के अलावा उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़ और राजस्थान के धौलपुर से लेकर जयपुर तक पुलिस दबिश दे रही है। अभी तक इस मामले में दो सफलता मिली हैं। एक राहुल को पुलिस ने हत्या के अगले दिन गिरफ्तार कर लिया था। इससे हत्या में उपयोग की गई स्कूटी व कट्‌टा बरामद कर लिया गया था। दूसरी सफलता शुक्रवार रात (6 जून) को मिली। पुलिस ने मुख्य आरोपी बंटी के पिता श्यामसिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here