[ad_1]
रतलाम शहर में एक सप्ताह में आधी रात में दो मर्डर होने के बाद पुलिस ने रात में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ मुस्तैदी दिखाना शुरू कर दी है। शनिवार देर रात पुलिस पुलिस सड़क पर उतरी। शहर के अलग-अलग चौराहों पर तलाशी अभियान चलाया। चौराहों पर पुलिस को देख कई य
.
सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, डीडी नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर, माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव पुलिस बल के साथ रात 11 बजे सड़क पर उतरे। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बाइक पर सवार युवाओं को रोक तलाशी ली। अधिकतर बाइक पर तीन-तीन युवा सवार दिखे, जिन्हें रोका गया। कारण पूछा, स्पष्ट जवाब नहीं देने पर बाइक को जब्त कर थाने पहुंचाया गया।

एक बाइक पर चार युवाओं के होने पर सीएसपी के वाहन ने ओवरटेक कर बाइक रोकी।
पुलिस को देख भगाई बाइक
शहर सराय चौराहे पर अधिकतर युवा बाइक पर तीन-तीन सवार होकर निकले। सभी को रोका गया, आधी रात को घर से बाहर निकलने का कारण पूछा। कुछ ने कहा चाय पीने जा रहे थे तो कुछ ने अन्य बहाने बनाए।
करीब आधे घंटे तक सभी अधिकारी शहर सराय चौराहे पर डटे रहे। कुछ ने पुलिस को देख अपनी बाइक दूसरी तरफ पलटा कर भागने की कोशिश की। पुलिस बल दूर-दूर तक तैनात होने पर बाइक सवारों को रोक कर तलाशी ली गई।
एक बाइक पर चार मिले
पुलिस अधिकारी जब शहर में घूम रहे थे तो एक बाइक पर चार युवा सवार दिखे। पुलिस ने अपना वाहन उनके पीछे लगाया। सर्किट हाउस के बाहर पुलिस ने बाइक के आगे अपने वाहन को रोका। चारों की तलाशी ली, इसके बाद बाइक जब्त कर थाने भेजी।

स्टेशन क्षेत्र मे पुलिस को देख भाग रहे युवाओं को रोका।
स्टेशन क्षेत्र में गायब हुए चाय पीने वाले
बता दें कि, शहर के स्टेशन रोड क्षेत्र में शहर के अलग-अलग हिस्सों के युवाओं का रात में जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस अधिकारी दिलबहार चौराहे से पैदल-पैदल रेलवे स्टेशन क्षेत्र में पहुंचे। पुलिस ने देर तक खुली दुकानों को बंद कराया। पुलिस को देख इस क्षेत्र से भी युवा तितर-बितर हो गए।
पुलिस अधिकारी पैदल-पैदल स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म के सामने से 4 नंबर प्लेटफार्म की तरफ रेस्टोरेंट की तरफ आगे तक गए। दुकानदारों को भी समझाया कि समय पर दुकानें बंद करें। बेवजह भीड़ ना लगाए। पुलिस के तलाशी अभियान में थाना औद्योगिक क्षेत्र में एक युवक को चाकू के साथ भी पकड़ा, देर रात तक युवक से पूछताछ जारी थी।
सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया
आधी रात को बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की चेकिंग लगातार जारी रहेगी।


बुलेट पर नंबर नहीं होने पर बाइक जब्त की गई।
शहर में एक सप्ताह में दो हत्याएं
- 28 मई की रात कालिका माता मंदिर परिसर क्षेत्र में अरुण (21)पिता मनोहर लाल असावरा निवासी रत्नेश्वर रोड की चाकू मार दिया था। अगले दिन सुबह शव मिला था। हत्या का कारण दोस्त की गर्लफ्रेंड को फोन लगाने से नाराज दोस्त ने ही चाकू मार दिया था। ह
- 6 जून की रात स्टेशन रोड थाने से महज 500 मीटर दूर दो बत्ती फ्रिंगज चौराहे पर विशाल ररोतिया (17) निवासी टैंकर रोड की चाकू मार कर हत्या कर दी। विशाल अपने दोस्त के साथ चाय पीने का बोलकर घर से निकला था।
[ad_2]
Source link

