[ad_1]

कटनी जिले के बड़वारा में देवरी हटाई मार्ग स्थित गुप्ता होटल में एक ओवरलोड ट्रक घुस गया। इस हादसे में होटल के बाहर खड़ी दो एक्टिवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसा। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। घटना की सूचना मिलते ही बड़वारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को थाना परिसर में खड़ा करवाया।
थाना प्रभारी बड़वारा केके पटेल का कहना है कि ट्रक चालक के खिलाफ धारा 185 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वाहन को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
तीन महीने पहले भी हुई थी घटना
करीब तीन माह पहले इसी तरह एक अनियंत्रित ट्रक चिकन शॉप में घुस गया था। इस हादसे में दुकानदार की मौत हो गई थी। इसके बाद बड़वारा नगर में ओवरलोड वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। इसे ‘नो एंट्री’ आदेश कहा गया था।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ‘नो एंट्री’ आदेश को नजरअंदाज कर रहा है। इसी वजह से ऐसी घटनाएं दोहरा रही हैं। लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली और ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण न होने को लेकर नाराजगी है।
[ad_2]
Source link



