Home मध्यप्रदेश Narmada pipeline burst in Charkheda, water crisis will deepen | खंडवा के...

Narmada pipeline burst in Charkheda, water crisis will deepen | खंडवा के चारखेड़ा में फूटी नर्मदा पाइपलाइन: शहर में जलापूर्ति प्रभावित, मौके पर पहुंची मेंटनेंस टीम – Khandwa News

35
0

[ad_1]

चारखेड़ा के पास फूटी पाइपलाइन।

खंडवा में शनिवार शाम 7 बजे चारखेड़ा गांव के पास एक खेत में नर्मदा पाइपलाइन फट गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम ने मोटर पंप बंद कराकर मेंटनेंस टीम को मौके पर भेज दिया।

.

नगर निगम के इंजीनियर राजेश गुप्ता ने बताया कि शहर के कुछ क्षेत्रों में पानी की समस्या के कारण तकनीकी खामियों को दूर करने की योजना थी। लेकिन इसी बीच पाइपलाइन में बड़ा लीकेज होने से मोटर पंप बंद करने पड़े। रविवार सुबह तक भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई है।

तापमान में लगातार बढ़ोतरी

इधर, नौतपा की समाप्ति और मानसून की दस्तक के बीच शहर में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। दिन में तेज धूप और उमस से लोग परेशान हैं, हालांकि शाम के समय ठंडी हवाएं राहत दे रही हैं।

पिछले चार दिनों में दिन का तापमान लगातार बढ़ा है। बुधवार को जहां तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस था, वहीं गुरुवार को 36.1, शुक्रवार को 37.1 और शनिवार को 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस प्रकार चार दिनों में तापमान में 3.5 डिग्री की वृद्धि हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here