Home मध्यप्रदेश Jhakaas WhatsApp group organized charity cricket in Barwani | झकास व्हाट्सएप ग्रुप...

Jhakaas WhatsApp group organized charity cricket in Barwani | झकास व्हाट्सएप ग्रुप ने बड़वानी में कराया चैरिटी क्रिकेट: हीरो इलेवन ने फाइनल जीतकर जीता खिताब, वृक्षारोपण के साथ हुआ समापन – Barwani News

32
0

[ad_1]

बड़वानी में झकास व्हाट्सएप ग्रुप ने रविवार शाम को मित्रता मिलन समारोह हुआ। आशाग्राम रोड के कासा एकेडमी में चैरिटी शो क्रिकेट मैच खेला गया। टूर्नामेंट में चार टीमें – झकास किंग्स, झकास स्टार, झकास टाइगर और झकास हीरो ने हिस्सा लिया।

.

झकास टाइगर और झकास हीरो के बीच हुआ फाइनल

फाइनल मुकाबला टाइगर और हीरो के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में हीरो इलेवन की टीम विजयी रही। टूर्नामेंट में कुल 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी टीमों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।

ग्रुप ने इस आयोजन के दौरान सामाजिक कार्यों के लिए राशि इकट्ठा की गई। कार्यक्रम के समापन पर सदस्यों ने वृक्षारोपण भी किया।

इस आयोजन में बड़वानी, इंदौर, सजवानी, सिंघाना, बॉलकुआ, गोगावां, निमरानी, जलगांव, कुक्षी, हतोला, कसरावद, खेतिया, मनावर, देवास, खरगोन, सेंधवा, सेंगाव, करही, निसरपुर, लोनसरा, बालीपुर, नागदा और बुरहानपुर से लोगों ने हिस्सा लिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here