[ad_1]
बड़वानी पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में CCTNS (अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम) प्रणाली और ई-समंस वारंट की प्रक्रिया को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के ई-समंस वारंट मुंशी, CCTNS ऑपरेटर और कोर्ट मोहरि
.
एसपी ने न्यायालयों से CCTNS प्रणाली के माध्यम से प्राप्त ई-समंस और वारंटों की समय पर तामिली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी थानों को निर्धारित समय-सीमा में यह कार्य पूरा करने को कहा।

नवीन अपराध कानून के तहत ई-साक्ष्य एप्लिकेशन के जरिए साक्ष्य एकत्रित करने की प्रक्रिया अपनाने के निर्देश भी दिए गए। एसपी ने CCTNS प्रणाली में FIR दर्ज होने के बाद नक्शा मौका, गिरफ्तारी, जप्ती, चालान, पीएम रिपोर्ट और एमएलसी जैसे सभी आवश्यक फॉर्म्स की समय पर ऑनलाइन एंट्री करने को कहा। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को भी CCTNS में ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसडीओपी बड़वानी दिनेश सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक चेतन सिंह बघेल, कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाहा, यातायात थाना प्रभारी विनोद बघेल, अजाक थाना प्रभारी रमेश सोलंकी, सूबेदार अलका वास्कले और CCTNS प्रभारी के. महेंद्र रावले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link



