Home मध्यप्रदेश In Shivpuri, a sister hit a needle on brother’s head | शिवपुरी...

In Shivpuri, a sister hit a needle on brother’s head | शिवपुरी में बहन ने भाई के सिर में सिल पटका: भाभी और बहनों के झगड़े में बीच-बचाव कर रहा था, थाने में शिकायत दर्ज कराई – Shivpuri News

35
0

[ad_1]

शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र के महलसराय में एक भाई को अपनी बहनों के बीच बीच-बचाव करना महंगा पड़ गया। बहनों ने भाई पर ही हमला कर दिया। घटना रविवार की है।

.

शिवराज आदिवासी बाजार से घर लौटा था। उस समय उसकी बुआ की बेटियां सरोज और शीला उसकी भाभी से झगड़ा कर रही थीं। शिवराज ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो स्थिति बिगड़ गई।

सिल उठाकर सिर पर दे मारी शीला ने शिवराज को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद सरोज ने पास रखी मसाला पीसने की सिल उठाकर उसके सिर पर दे मारी। इस हमले से शिवराज के सिर से खून बहने लगा।

घायल शिवराज अपनी भाभी के साथ देहात थाने पहुंचा। उसने दोनों बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी बहनों के बयान लेकर घटना की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here