Home मध्यप्रदेश Case Has Been Registered Against The Ceo Of Jawad District Of Neemuch...

Case Has Been Registered Against The Ceo Of Jawad District Of Neemuch District In Gandhwani Of Dhar – Dhar News

39
0

[ad_1]

नीमच जिले के जावद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) आकाश धार्वे पर धार जिले के गंधवानी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आकाश ने साल 2012 से 2023 तक उसे शादी का झांसा देकर लिव-इन में रखा और जब उसने दिसंबर 2024 में विवाह की मांग की तो उसने शादी से इनकार कर दिया।

धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला अपराधों में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी, भले ही आरोपी किसी पद पर क्यों न हो।

जानें पूरा मामला

महिला का कहना है कि उसकी मुलाकात 2012-13 में आकाश धार्वे से हुई थी, जिसके बाद दोनों ने लिव-इन संबंध शुरू किया। आकाश के जनपद सीईओ बनने और नीमच ट्रांसफर के बाद भी रिश्ता जारी रहा। पर जब विवाह की बात आई, तो उसने मना कर दिया। महिला के अनुसार, गांव में पंचायत भी बुलाई गई, जिसने उसके पक्ष में फैसला दिया। कुछ समय के लिए आकाश ने महिला को अपने गांव भी रखा, लेकिन बाद में परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया।

यह भी पढ़ें: सोनम को खोजने के नाम पर सड़कों के दोनों तरफ झाडि़यां काटती रही पुलिस

महिला ने 6 फरवरी 2025 को उज्जैन-नागदा रोड पर हुए अपने कथित अपहरण को झूठा बताया है। उसने दावा किया कि आकाश धार्वे ने स्वयं पर लगे आरोपों से बचने के लिए अपहरण की साजिश रची ताकि वह खुद को निर्दोष साबित कर सके। धार पुलिस और महिला थाने की टीम ने तत्परता दिखाते हुए FIR दर्ज की और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया। धार ASP गीतेश कुमार गर्ग के अनुसार, 5 जून को महिला ने गंधवानी थाने में लिखित आवेदन दिया था। उसी आधार पर आकाश धार्वे के खिलाफ दुष्कर्म और शादी का झांसा देने के आरोप में BNS की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here