मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल सहित प्रदेश के 41 सीएमएचओ और सिविल सर्जन के पदों पर बदलाव किए हैं। डॉ. प्रभाकर तिवारी, जो 5 वर्षों से भोपाल के सीएमएचओ थे, को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में भेजा गया है। उनकी जगह डॉ. मनीष शर्मा को भोपाल का नया सीएमएचओ नियुक्त किया गया है, जो ग्वालियर में उप संचालक के रूप में पदस्थ थे। डॉ. मनोज हुरमाडे को भोपाल से बैतूल भेजा गया है, और डॉ. दिनेश खत्री को रायसेन से राजगढ़ भेजा गया है। अन्य जिलों में भी कई सीएमओ और सिविल सर्जन के तबादले हुए हैं, जिनमें इंदौर, सिवनी, धार, छतरपुर, शाजापुर, नरसिंहपुर और राजगढ़ शामिल हैं।
भोपाल और इंदौर में नए CMHO मिले
मध्य प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। पांच साल से जमे भोपाल CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी को हटाकर उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में भेजा गया है। उनकी जगह डॉ. मनीष शर्मा को भोपाल का नया CMHO नियुक्त किया गया है। डॉ. शर्मा वर्तमान में ग्वालियर में उप संचालक के रूप में कार्यरत थे और क्षयरोग विशेषज्ञ हैं। इसी तरह इंदौर सहित अन्य जिलों में भी नए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
यह भी पढ़ें-भोपाल में यूनानी डॉक्टर चला रहा था अवैध क्लीनिक, CMHO की टीम ने किया सील, कई संचलक क्लीनिक छोड़ भागे
इन अधिकारियों के हुए तबादले
डॉ. राजेश अठ्या – कटनी से दमोह
डॉ. राज सिंह ठाकुर – कटनी में प्रभारी सीएमएचओ
डॉ. मनोज हुरमाडे – भोपाल से बैतूल
डॉ. दिनेश खत्री – रायसेन से राजगढ़
डॉ. बी.के. वर्मा – दतिया में प्रभारी सीएमएचओ
डॉ. दर्पण टोके – बुरहानपुर में सिविल सर्जन
डॉ. व्ही.एस. चंदेल – उमरिया में प्रभारी सीएमएचओ
डॉ. अलका त्रिवेदी – अशोकनगर में प्रभारी सीएमएचओ
डॉ. माधव हसानी – इंदौर में प्रभारी सीएमएचओ
डॉ. पवन जैन – ग्वालियर में राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान के प्रभारी संचालक
डॉ. रामकुमार गुप्ता – ग्वालियर प्रशिक्षण केंद्र में प्रभारी प्राचार्य।
इसके अलावा जबलपुर, उज्जैन, टीकमगढ़, मंडला, विदिशा, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में भी सिविल सर्जन और सीएमएचओ बदले गए हैं।