[ad_1]
मंदसौर जिले के काचरिया चंद्रावत गांव में शुक्रवार शाम एक युवक के साथ लूट और मारपीट की वारदात सामने आई है। लसुड़ावन निवासी मुकेश कुमावत गेहूं बेचने के बाद अपनी मुंहबोली बहन को दवा देने काचरिया चंद्रावत गए थे। वहां 15-20 अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया
.
मुकेश के अनुसार, जब वे चाय पी रहे थे तभी कुछ लोग उन्हें पास के एक घर में ले गए, पलंग पर लिटाया और फोटो खींची। फिर उन्हें बाबुखेड़ा रोड पर ले जाकर पिटाई की और खुद को पुलिस बताते हुए एमडी और डोडाचूरा के केस में फंसाने की धमकी दी।

10 लाख की फिरौती मांगी, 20 हजार छीन लिए आरोपियों ने 10 लाख रुपए की मांग की। मना करने पर बरखेड़ा पंथ फाटक के पास ले जाकर मुकेश के पास मौजूद 20 हजार रुपए छीन लिए और लाठी, बेल्ट और चाकू से हमला किया।मुकेश के मोबाइल से भाई को कॉल कर दोबारा फिरौती मांगी गई।
बुजुर्ग की सूचना पर पुलिस पहुंची, आरोपी फरार एक बुजुर्ग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घायल मुकेश को पहले मल्हारगढ़ और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महिला ने भी लगाए ससुराल पर मारपीट के आरोप घटना के कुछ घंटे बाद दुर्गा पति पुष्कर बावरी नाम की महिला भी अस्पताल पहुंची। उन्होंने बताया कि वे चार साल से बहन के साथ काचरिया चंद्रावत में रह रही थीं। मुकेश जब बहन के लिए दवा लेकर आए तो पहले उनके साथ मारपीट हुई, फिर महिला के ससुराल वालों ने भी हमला कर दिया। दुर्गा ने जिन पर आरोप लगाए वे हैं- पति पुष्कर, देवर दयानंद, सुनील, अर्जुन, कमल समेत अन्य।
4 लोगों पर मामला दर्ज मल्हारगढ़ टीआई के अनुसार महिला की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

[ad_2]
Source link



