Home देश/विदेश कोलंबिया भूकंप: बोगोटा में 6.5 तीव्रता का झटका, राहत कार्य जारी.

कोलंबिया भूकंप: बोगोटा में 6.5 तीव्रता का झटका, राहत कार्य जारी.

15
0

[ad_1]

Last Updated:

Earthquake News Today: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. लोगों में दहशत का माहोल, इमारतें हिलीं, सड़कें फटीं. प्रशासन अलर्ट पर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.

जोरदार भूकंप से कांपी धरती, फट गई जमीन, देखें दिमाग हिलाने वाला वीडियो

कोलंबिया की राजधानी बोगोटा 6.5 तीव्रता का भूकंप आया. (फोटो X)

हाइलाइट्स

  • कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया.
  • लोग घरों से बाहर भागे, इमारतें हिलीं, सड़कें फटीं.
  • प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

Earthquake News Today: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में रविवार तड़के वो मंज़र देखने को मिला जिसने लोगों की नींद को दहशत में बदल दिया. 6.5 तीव्रता के तेज भूकंप ने पूरे शहर को हिला दिया. लोग घरों से पजामा पहने ही बाहर भाग निकले. कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें जमीन के फटने, इमारतों के हिलने और लोगों के चीख-पुकार दिखाई दे रही है.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र बोगोटा से 170 किलोमीटर दूर परातेबुएनो शहर में था. लेकिन इसका असर राजधानी तक बड़े पैमाने पर महसूस किया गया. न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार एक बुजुर्ग महिला ने कहा, “ये अब तक का सबसे जबरदस्त झटका था. दीवारें कांपने लगीं और ऐसा लगा जैसे फर्श भी हिल रहा हो.”



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here