Home देश/विदेश SBI क्लर्क मेंस का रिजल्ट sbi.co.in पर जल्द होगा जारी, आसानी से...

SBI क्लर्क मेंस का रिजल्ट sbi.co.in पर जल्द होगा जारी, आसानी से ऐसे कर पाएंगे चेक

12
0

[ad_1]

Last Updated:

SBI ने लद्दाख यूटी के लिए क्लर्क भर्ती मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. जल्द ही अन्य क्षेत्रों के लिए भी रिजल्ट जारी होगा. चयनित उम्मीदवारों को लेकल लैंग्वेज एफिशिएंसी टेस्ट देना होगा.

SBI क्लर्क मेंस का रिजल्ट sbi.co.in पर जल्द होगा जारी, आसानी से ऐसे कर पाएंगे

SBI Clerk Mains Result 2025 जल्द जारी होने वाला है.

SBI Clerk Mains Result 2025 Date: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के माध्यम से आयोजित क्लर्क भर्ती परीक्षा (जूनियर एसोसिएट्स) के मेंस का परिणाम अब लद्दाख यूटी के लिए घोषित किया जा चुका है. जल्द ही बैंक देश के शेष क्षेत्रों के लिए भी रिजल्ट जारी कर सकता है. परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकेंगे.

लद्दाख यूटी के लिए परिणाम जारी

लेह और कारगिल घाटी सहित लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए मेंस रिजल्ट पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है. चयनित उम्मीदवारों को अब स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा (LPT) में शामिल होना होगा, जो अंतिम चयन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण है.

अनुमानित SBI क्लर्क मेन्स 2025 कट-ऑफ (सामान्य वर्ग)

परीक्षा की कठिनाई, रिक्तियों की संख्या और पिछले वर्षों के रुझानों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए संभावित कट-ऑफ इस प्रकार अनुमानित की गई है.
दिल्ली: 87 – 92
महाराष्ट्र: 89 – 94
पश्चिम बंगाल: 92 – 97
केरल: 87 – 92
उत्तर प्रदेश: 86 – 91
हरियाणा: 85 – 90
हिमाचल प्रदेश: 86 – 91
जम्मू और कश्मीर: 87 – 92
बिहार: 81 – 86
गुजरात: 79 – 84
छत्तीसगढ़: 79 – 84
गोवा: 80 – 85
असम: 84 – 89
राजस्थान: 85 – 90
तमिलनाडु: 87 – 92
तेलंगाना: 82 – 87
मध्य प्रदेश: 81 – 86
उत्तराखंड: 86 – 91
आंध्र प्रदेश: 79 – 84
झारखंड: 79 – 84
कर्नाटक: 85 – 90
ओडिशा: 87 – 92
पंजाब: 84 – 89
त्रिपुरा: 80 – 85
लद्दाख यूटी: 75 – 80

13,000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

SBI की इस क्लर्क भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 13,732 जूनियर एसोसिएट पदों को भरा जा रहा है, जिनका कैटेगरी वाइज विवरण नीचे दिया गया है.
सामान्य वर्ग (UR): 5,870 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 3,001 पद
अनुसूचित जाति (SC): 2,118 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 1,385 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 1,361 पद

SBI Clerk Mains Result 2025 ऐसे करें चेक

SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होमपेज के शीर्ष दाएं कोने में मौजूद ‘Careers’ सेक्शन पर क्लिक करें.
‘Latest Announcements’ या ‘Recruitment Results’ अनुभाग में जाएं.
संबंधित पद और वर्ष चुनें और ‘Search’ पर क्लिक करें.
परिणाम लिंक स्क्रीन पर दिखाई होगा, उस पर क्लिक करें.
PDF डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर या नाम सूची में देखें.

authorimg

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें

homecareer

SBI क्लर्क मेंस का रिजल्ट sbi.co.in पर जल्द होगा जारी, आसानी से ऐसे कर पाएंगे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here