Home मध्यप्रदेश MSME will now give 297 plots through online bidding | एमएसएमई अब...

MSME will now give 297 plots through online bidding | एमएसएमई अब ऑनलाइन बिडिंग से देगा 297 प्लॉट – Bhopal News

15
0

[ad_1]

पहली बोली 50 हजार से, 10 -10 हजार से बढ़ेगी

.

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग (एमएसएमई) में कई सालों से बंद पड़ी इंडस्ट्रियल प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद शुरू की गई है। पहली बार विभाग ऑनलाइन बिडिंग के माध्यम से 297 इंडस्ट्रियल प्लॉट की नीलामी करेगा। इसके लिए विभागीय पोर्टल से जानकारी एमपी टेंडर्स पोर्टल में अपलोड की जाएगी।

केंद्र के निर्देशों के बाद मप्र सरकार का फोकस भी अब एमएसएमई सेक्टर पर है। इसी के तहत 22 जिलों में विभाग ने 673 इंडस्ट्रियल प्लॉट ढूंढे हैं, जिन्हें आवंटित किया जाना है। इनमें से 297 के लिए विभागीय पोर्टल पर एक से अधिक आवेदन आए हैं। इनके लिए एमपी टेंडर्स पर ऑनलाइन बिडिंग कर अधिकतम बिड वाले को प्लॉट दे दिया जाएगा।

कलेक्टर गाइडलाइन के आधार पर विभाग बेस प्राइस तय करेगा। तय समय पर सभी आवेदक ऑनलाइन मोड पर ऑनलाइन बिडिंग करेंगे। सबसे पहले 50 हजार रुपए बढ़ाकर बोली लगाई जाएगी। इसके बाद हर बोली कम से कम 10 हजार बढ़कर लग सकेगी। हर बोली के लिए 10 मिनट का समय होगा। आगे बोली नहीं लगी तो नीलामी खत्म मान ली जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here