Home मनोरंजन Housefull 5 movie review Akshay Kumar Bollywood Hindi cinema critic rating opinion...

Housefull 5 movie review Akshay Kumar Bollywood Hindi cinema critic rating opinion | Housefull 5 Movie Review: कॉमेडी के साथ सस्पेंस का कॉम्बो, पैसा वसूल है ‘हाउसफुल 5’

45
0

[ad_1]

हाउसफुल 5 3.5

6 जून 2025|हिंदी165 मिनट|कॉमेडी थ्रिलर

Starring: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और अन्यDirector: तरुण मनसुखानीMusic: जूलियस पैकियम

Watch Trailer

कई सालों बाद सिनेमाघरों में कोई ऐसी कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई है, जिसे देखकर काफी मजा आया. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में कॉमेडी ही नहीं बल्कि सस्पेंस का भी डोज है. तो अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए आपको इस फिल्म के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.

फिल्म की कहानी एक लग्जरी क्रूज शिप पर सेट की गई है, जहां एक अरबपति रंजीत डोबरियाल रहस्यमयी तरीके से मर जाता है. वह अपनी वसीयत में अपनी सारी संपत्ति जॉली के नाम कर जाता है और फिर यहीं से शुरू होता है असली खेल. दरअसल, इस संपत्ति पर अपना दावा ठोकने के लिए एक नहीं बल्कि 3 जॉली वहां आते हैं. फिर शुरू होती है तीनों के डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया, इसी बीच डीएनए टेस्ट कर रहे डॉक्टर की हत्या हो जाती है. अब फिल्म में असली जॉली कौन है और डॉक्टर को किसने मारा? इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी होगी.

लेकिन, यहां दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में एक नहीं बल्कि 2-2 क्लाइमैक्स हैं. जब आप फिल्म की टिकट बुक करने जाएंगे तो आपको ‘हाउसफुल 5 ए’ और ‘हाउसफुल 5 बी’ में से एक चुनना होगा, क्योंकि इन दोनों का क्लाइमैक्स अलग-अलग है, तो अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप सिर्फ एक क्लाइमैक्स देखकर खुश होते हैं या फिर दोनों क्लाइमैक्स देखना चाहते हैं. फिल्म के निर्माता साजिक नाडियावाला ने यह एक अनूठा प्रयास किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों तक पहुंचें.

अब अगर फिल्म में अभिनय की बात करें तो अक्षय कुमार जूलियस ‘जॉली 3’, रितेश देशमुख जलाबुद्दीन ‘जॉली 1’, अभिषेक बच्चन जलभूषण ‘जॉली 2’, जैकलीन फर्नांडीज जलभूषण की पत्नी शशिकला, सोनम बाजवा जारा जलाबुद्दीन की पत्नी, नरगिस फाखरी जूलियस की पत्नी कांची, संजय दत्त भिद्दू पुलिस अधिकारी, जैकी श्रॉफ बाबा पुलिस अधिकारी, नाना पाटेकर बाबा की भूमिका में हैं. धागरडू में चंकी पांडे, अखरी पास्ता के रूप में फरदीन खान, शिराज के रूप में श्रेयस तलपड़े, बेदी के रूप में डिनो मोरिया, रंजीत के रूप में रंजीत डोबरियाल, बटुक पटेल के रूप में जॉनी लीवर, माया के रूप में चित्रांगदा सिंह, लूसी के रूप में सौंदर्या शर्मा, कैप्टन समीर के रूप में निकितिन धीर और डॉक्टर आकाशदीप के रूप में साबिर को काफी पसंद किया जाएगा. सभी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है.

वहीं, तरुण मनसुखानी का निर्देशन भी आपको नीरस नहीं लगेगा. उन्होंने छोटी-छोटी चीजों पर भी बड़ी बारीकी से काम किया है. जूलियस पैकियम ने भी अपने संगीत से फिल्म में जान डालने की पूरी कोशिश की है. कुल मिलाकर बैकग्राउंड स्कोर बेहतरीन है. फिल्म के पहले हिस्से में आपको थोड़ी बोरियत हो सकती है, लेकिन इंटरवल के बाद आप अपनी कुर्सी से उठ नहीं पाएंगे. कुल मिलाकर आप सिनेमाघर जाकर पूरे परिवार के साथ यह फिल्म देख सकते हैं. मेरी तरफ से फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को 5 में से 3.5 स्टार मिलते हैं.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here