Home देश/विदेश शादी के मंडप में बैठी थी दुल्‍हन! दूल्‍हा भी सज-धज कर था...

शादी के मंडप में बैठी थी दुल्‍हन! दूल्‍हा भी सज-धज कर था तैयार, तभी आ धमके दरोगा जी, हुआ सब-बर्बाद

38
0

[ad_1]

Last Updated:

Kerala News Today: केरल के तिरुवनंतपुरम में एक महिला को कई पुरुषों से शादी कर धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला ने पंचायत सदस्य से शादी की योजना बनाई थी, लेकिन दूल्हे को उसकी मंशा का पता चल गया.

मंडप में बैठी थी दुल्‍हन, दूल्‍हा भी फेरों को था तैयार, तभी आ धमके दरोगा जी

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Representational Picture)

हाइलाइट्स

  • महिला ने कई पुरुषों से शादी कर ठगी की.
  • दूल्हे को शादी से पहले महिला की मंशा का पता चला.
  • महिला को तिरुवनंतपुरम में गिरफ्तार किया गया.

Kerala News Today: केरल के तिरुवनंतपुरम से एक महिला कथित तौर पर आठवीं शादी रचाने जा रही थी. मंडप सज चुका था. वो शादी के जोड़े में तैयार थी. दूल्‍हा भी शादी करने को तैयार था. इससे पहले फेरे होते दुल्‍हन का राज खुल गया. वहां पुलिस आ धमकी और उसे अरेस्‍ट कर लिया गया. इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा उस वक्‍त हुआ जब दूल्‍हे की नजर अपनी होने वाली पत्‍नी के एक बैग में पड़ी. इस बैग में एक दो नहीं उसकी पहले हो चुकी शादी से जुड़ी कई तस्‍वीरें मौजूद थी. बस फिर क्‍या था. उसने बिना देरी किए पुलिस को कॉल कर महिला को अरेस्‍ट करा दिया.

जांच के दौरान पता चला कि यह महिला कई पुरुषों से शादी कर उन्हें धोखा दे चुकी है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि महिला को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह आर्यनाड के एक पंचायत सदस्य से शादी करने वाली थी. उसने बताया कि महिला को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उसी दिन उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. शादी से कुछ घंटे पहले दूल्हे को उसकी मंशा का पता चल गया था. आर्यनाड पुलिस थाना में इस संबध में मामला दर्ज किया गया है. थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दूल्हे को महिला की पिछली शादियों के बारे में तब पता चला, जब वह शादी के लिए तैयार हो रही थी और उसने उसके बैग की जांच की.

शातिर दुल्‍हन के जाल में कैसे फंसा शख्‍स?

अधिकारी ने बताया कि दूल्हे ने पुलिस को सूचित किया और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. शिकायतकर्ता दूल्हे के अनुसार, मई में महिला ने खुद को दुल्हन की मां बताकर उससे फोन पर संपर्क किया और शादी के बारे में बात की. पंचायत सदस्य द्वारा दी गई जांच के मुताबिक, इसके बाद उसने लड़की बन उसे फोन किया और संदेश भेजा और दावा किया कि वह अविवाहित है और उसे गोद लिया गया है और उसकी मां उसकी शादी कराने में रुचि नहीं रखती है. शिकायत के मुताबिक, आरोपी महिला ने उसे शादी के लिए राजी किया और छह जून को शादी की तारीख तय की गई. शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि उसे शादी की तैयारियों पर किये गए खर्च से 7.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि महिला ने पूर्व में कितने लोगों से ठगी की है. शुरुआती जांच के मुताबिक, आरोपी महिला सात से आठ बार पहले ही शादी कर चुकी है.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homenation

मंडप में बैठी थी दुल्‍हन, दूल्‍हा भी फेरों को था तैयार, तभी आ धमके दरोगा जी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here