Home देश/विदेश ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस की टिप्पणी को लेकर जनता का मूड जानिए...

ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस की टिप्पणी को लेकर जनता का मूड जानिए – News18 Snap Poll में सामने आई चौंकाने वाली राय – News18 Snap Poll 87 Percent Unhappy with Congress Party Narendra Surrender Remark find not good for national security

34
0

[ad_1]

Last Updated:

News18 Snap Poll में 87.55% लोगों ने ‘नरेंदर सरेंडर’ टिप्पणी को गलत माना. 75.65% ने कहा कि ऐसे बयान राष्ट्रहित के खिलाफ हैं. 88.06% ने पीएम मोदी को राष्ट्रीय सुरक्षा पर मजबूत नेता माना. लोगों का मानना है कि इसस…और पढ़ें

News18 Poll में दिखा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस की टिप्पणी पर जनता का मूड

कांग्रेस पार्टी के नरेंद्र सरेंडर अभियान से लोग खुश नहीं हैं. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • 87.55% लोगों ने ‘नरेंदर सरेंडर’ टिप्पणी को गलत माना.
  • 75.65% ने कहा कि ऐसे बयान राष्ट्रहित के खिलाफ हैं.
  • 88.06% ने पीएम मोदी को राष्ट्रीय सुरक्षा पर मजबूत नेता माना.

नई दिल्ली. ‘नरेंदर सरेंडर’ टिप्पणी को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच News18 ने जनता के मूड को टटोलने के लिए Snap Poll कराया. यह सर्वे 6 और 7 मई 2025 को दो दिन चला. इस पोल में कुल 14,671 लोगों ने भाग लिया. पोल को News18 की वेबसाइट्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और टीवी चैनलों पर QR कोड के जरिए कराया गया. स्टेट-ऑफ-द-आर्ट पोलिंग सॉफ्टवेयर के जरिए प्रतिक्रियाएं जुटाई गईं.

पहला सवाल – जनता की राय में कांग्रेस की टिप्पणी ‘क्या ‘नरेंदर सरेंडर’ जैसी टिप्पणी सही है?’ तो 87.55% लोगों ने कहा ‘नहीं’. महज 12.45% ने इसे ‘सही’ माना. यानी बड़ी संख्या में जनता इस टिप्पणी को नापसंद कर रही है.

दूसरा सवाल – ‘क्या प्रधानमंत्री पर इस तरह के व्यक्तिगत हमले राष्ट्रीय हित को नुकसान पहुंचाते हैं?’ यहां 75.65% लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया. सिर्फ 24.35% ने ‘नहीं’ कहा. साफ है कि तीन-चौथाई से ज्यादा लोग मानते हैं कि ऐसे बयान राष्ट्रहित के खिलाफ हैं.

तीसरा सवाल – ‘क्या आप मानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर हमेशा मजबूत रुख अपनाया है?’ यहां 88.06% ने ‘हां’ कहा. केवल 11.94% ने ‘नहीं’ में उत्तर दिया. इसका मतलब है कि जनता का बड़ा हिस्सा पीएम मोदी को राष्ट्रीय सुरक्षा पर मजबूत नेता मानता है.

चौथा सवाल – ‘क्या कांग्रेस ने इस तरह की टिप्पणी कर सशस्त्र बलों का सम्मान किया है?’ इस सवाल पर 86.27% ने ‘नहीं’ कहा. महज 13.73% ने ‘हां’ कहा. यानी अधिकांश लोग मानते हैं कि कांग्रेस की टिप्पणी से सेना का अपमान हुआ है.

पांचवां सवाल – ‘क्या आप मानते हैं कि नेहरू-आयूब खान द्वारा की गई सिंधु जल संधि राष्ट्रीय हितों के खिलाफ थी?’ इस पर 83.38% ने ‘हां’ में उत्तर दिया. 16.62% ने ‘नहीं’ कहा.

क्या कहता है यह पोल?
इस स्नैप पोल से साफ संकेत मिल रहे हैं कि जनता को ‘नरेंदर सरेंडर’ जैसी टिप्पणी नागवार गुजरी है. तीन-चौथाई से अधिक लोग मानते हैं कि इस तरह के बयान राष्ट्रहित को नुकसान पहुंचाते हैं. पीएम मोदी को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर मजबूत नेता के तौर पर जनता देखती है. कांग्रेस की टिप्पणी को लेकर सेना के सम्मान का सवाल भी जनता के मन में उठा है. सिंधु जल संधि को लेकर भी भारी असंतोष नजर आया. News18 Snap Poll के आंकड़े बताते हैं कि जनता की बड़ी आबादी राष्ट्रीय सुरक्षा और सशस्त्र बलों के मुद्दों पर सख्त राय रखती है और राजनीति में निजी हमलों को उचित नहीं मानती.  कांग्रेस की ‘नरेंदर सरेंडर’ टिप्पणी इस वक्त उसे जनता की राय के कटघरे में खड़ा करती दिख रही है.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homenation

News18 Poll में दिखा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस की टिप्पणी पर जनता का मूड

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here