[ad_1]

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुंबई निवासी कव्वाल नौशाद अली को एक महिला के साथ कथित रूप से अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। कार्यकर्ता कव्वाल को लेकर सदर बाजार थाने पहुंचे और पूरा घटनाक्रम बताया।
.
घटना सदर बाजार के गणेश कॉलोनी इलाके की है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कव्वाल नौशाद अली ने दर्जी समाज की 35 वर्षीय महिला को झांसे में लेकर अपने फ्लैट पर बुलाया और वहां उसके साथ आपत्तिजनक हरकतें की। इस सूचना के बाद विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी तन्नू शर्मा के नेतृत्व में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नौशाद को रंगे हाथ पकड़ा और उसकी पिटाई कर थाने ले आए।
एफआईआर के लिए महिला काे मना रहे लोग
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी गुजराती दर्जी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल सोनी को भी दी गई थी। इसके बाद संगठन के लोग भी थाने पहुंचे। हालांकि, पीड़िता महिला द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई, जिसे लेकर हिंदूवादी संगठन देर रात तक उसे एफआईआर दर्ज कराने के लिए मनाने में जुटे रहे।
प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही
फिलहाल पुलिस ने नौशाद अली के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उसे एसीपी कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।
[ad_2]
Source link

