Home मध्यप्रदेश Due to non-availability of government seeds, they are being sold at high...

Due to non-availability of government seeds, they are being sold at high prices in the markets | सरकारी बीज न मिलने से बाजारों में महंगे बिक रहे: कांग्रेसी बोले- खाद की कीमत ज्यादा हुई; किसान, बिजली, सड़क की समस्या पर तीन घंटे प्रदर्शन – Ashoknagar News

13
0

[ad_1]

अशोकनगर जिले के शाढौरा ब्लॉक में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय विधायक हरीबाबू राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तीन घंटे तक धरना दिया। इस दौरान तहसीलदार ए.के. गौतम को किसानों और आम जनता की समस्याओं से भरा ज्ञापन सौंपा गया

.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फसल खरीदी, सड़क की बदहाल स्थिति और स्ट्रीट लाइट की परेशानी को बताया।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से किसानों की बढ़ती मुश्किलों को लेकर आवाज उठाई। डी.ए.पी. और यूरिया खाद की कमी के कारण खाद की किल्लत गहराती जा रही है। बाजार में खाद की कीमतें 1800 से 2000 रुपए प्रति बोरी तक पहुंच गई हैं। वहीं, सरकारी बीज वितरण बंद होने से किसान मजबूरन निजी बाजार से महंगे दामों पर बीज खरीदने को विवश हैं।

बोले-एमएसपी पर खरीदी न होने से फसलें फंसीं प्रदर्शन में बताया गया कि किसानों की सबसे बड़ी चिंता फसल की एमएसपी पर खरीदी न होना है, जिससे वे अपनी उपज का सही मूल्य नहीं पा रहे हैं। इसके अलावा, बिजली बिलों का बोझ बढ़ता जा रहा है। बिल न चुकाने पर विद्युत विभाग डीपी उठाने और मोटर जब्त करने की कार्रवाई कर रहा है, जिससे किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

सड़कों से लेकर जल आपूर्ति तक में कमी शहर में भी हालात बेहद खराब हैं। सड़कों में गड्ढे, नालियों का ओवरफ्लो और जल आपूर्ति की अनियमितता से जनता परेशान है। प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के चलते कई लोग अधूरे मकानों में रहने को मजबूर हैं और अगली किश्त के लिए वर्षों से इंतजार कर रहे हैं।

सड़कें अंधेरे में, टैक्स वसूली और सफाई व्यवस्था भी संदिग्ध स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण शहर के कई इलाके अंधेरे में डूबे हैं। हाउस टैक्स की वसूली भी अनियमित है। वहीं, सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है। कांग्रेस ने इन सभी समस्याओं के लिए राज्यपाल से संज्ञान लेने और राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here