Home देश/विदेश Poonch Vihaan Bhargav Imotional Story: विहान की पेंटिंग्स केवल उसकी यादें बनकर...

Poonch Vihaan Bhargav Imotional Story: विहान की पेंटिंग्स केवल उसकी यादें बनकर रह गई हैं, पुंछ में घर का इकलौता ‘चिराग’ कैसे हमेशा के लिए बुझ गया?

37
0

[ad_1]

Last Updated:

Vihaan Bhargav News: पुंछ जिले में 6-7 मई 2025 की रात पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया, जिसमें कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया. इस हमले में 13 वर्षीय विहान भार्गव समेत कई नागरिक मारे गए.

विहान की पेंटिंग्स उसकी यादें बनकर रह गई हैं, घर का इकलौता चिराग कैसे बुझ गया?

पाकिस्तानी गोलाबारी में विहान भार्गव की मौत हो गई थी.

श्रीनगर. 6 और 7 मई 2025 की मध्यरात्रि पुंछ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन किया गया था. इस अकारण और अमानवीय गोलाबारी में कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया, जिसमें दर्जनों घर, मंदिर, गुरुद्वारा और मदरसे क्षतिग्रस्त हुए. इस हमले में कई नागरिक मारे गए और कई घायल हुए, जबकि तीन मासूम बच्चों ने भी अपनी जान गंवाई थी.

इन्हीं बच्चों में शामिल था 13 वर्षीय विहान भार्गव, जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. विहान का परिवार लगातार हो रही गोलाबारी से परेशान होकर 7 मई की सुबह जम्मू की ओर निकल पड़ा था. लेकिन रास्ते में, जब वे खेनतर गांव के पास पहुंचे, तभी पाकिस्तान की ओर से दागा गया एक मोर्टार शेल सीधे विहान को आकर लगा. गंभीर रूप से घायल विहान ने कुछ ही समय में दम तोड़ दिया जबकि वाहन मैं बैठे अन्य लोगों को भी चोटें आई.

विहान एक होनहार और क्रिएटिव बालक था. उसे चित्रकला और डिजाइनिंग में गहरी रुचि थी. उसके कमरे की दीवारें उसकी बनाई हुई सुंदर पेंटिंग्स से सजी हुई थीं, अब वे चित्र केवल उसकी यादें बनकर रह गई हैं.

विहान के पिता, संजीव कुमार, पेशे से एक सरकारी शिक्षक हैं. बेटे को खोकर वे सदमे में हैं. उन्होंने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा, “विहान मेरा इकलौता बेटा था. हमने कभी नहीं सोचा था कि वो इस तरह एक युद्ध का हिस्सा बन जाएगा. अब घर खाली है… पत्नी के सिर में भी चोट आई है… हम हर पल उसे याद करते हैं.”

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

विहान की पेंटिंग्स उसकी यादें बनकर रह गई हैं, घर का इकलौता चिराग कैसे बुझ गया?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here