Home मध्यप्रदेश Policeman’s hand got cut off after being hit by a train |...

Policeman’s hand got cut off after being hit by a train | ट्रेन चढ़ते समय फिसला पुलिसकर्मी, हाथ का पंजा कटा: RPF की टीम ने पहुंचाया अस्पताल, देवास से इंदौर रेफर – Dewas News

31
0

[ad_1]

देवास रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक पुलिसकर्मी ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गए, जिससे उनका हाथ ट्रेन की चपेट में आ गया और पंजा कट गया। हादसे के बाद पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया।

.

देवास से इंदौर जा रहे थे

जानकारी के अनुसार, जितेन्द्र नामक पुलिसकर्मी देवास से इंदौर जाने के लिए रणथंबोर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12466) में चढ़ रहे थे। उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर पड़े। इसी दौरान ट्रेन का एक पहिया उनके हाथ से गुजर गया।

RPF की टीम ने अस्पताल पहुंचाया

मौके पर मौजूद यात्रियों और RPF की टीम ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। आरपीएफ रतलाम मंडल के रामदयाल कुमार यादव ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का नाम जितेन्द्र चौहान है, जो एसएस (स्टेट सिक्योरिटी) में पदस्थ हैं।

फिलहाल उनकी तैनाती और मूल निवास के बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है। डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर भेज दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here