Home मध्यप्रदेश A young man was murdered near the iron bridge in Ujjain |...

A young man was murdered near the iron bridge in Ujjain | उज्जैन में लोहे के पुल के पास युवक की हत्या: चाकू से गोदकर की हत्या, पिता के साथ जूते-चप्पल की दुकान लगाता था – Ujjain News

31
0

[ad_1]

युवक मोइन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में शनिवार रात को लोहे के पुल के पास एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप दो लोगों पर लगा है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की है ।

.

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय मोइन पिता नदीम लोहे की पुल के पास ही रहता है। वह अपने पिता के साथ तोपखाने में जूते-चप्पल की दुकान संचालित करता था। रात को वह अपने अपने भाई के साथ कुछ खाने के लिए गया था। इस दौरान उसका विवाद दो लोगों से हो गया। आसपास के लोगों विवाद शांत करवाने की कोशिश भी की।

बाद में पुलिस को लाश पड़ी होने की सूचना मिला। जिसके पास पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि मोइन कुछ दिन पहले ही देवास से उज्जैन रहने के लिए आया था।

पुलिस ने बताया कि दो लड़कों से विवाद की बात सामने आई है। दोनों का विवाद मोइन के छोटे भाई से था। शनिवार को उनका विवाद मोइन से हुआ था। दो लोगों ने चाकू मारकर हत्या को अंजाम दिया है। हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है। मोइन के चाचा अब्दुल कलीम ने बताया कि यहां अपराधियों का डेरा लगा रहता है। शाकिर, मदन और एक अन्य ने मिलकर मोइन की हत्या की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here