Home मध्यप्रदेश Villagers kept looking at the snake and serpent for one hour in...

Villagers kept looking at the snake and serpent for one hour in Shivpuri | शिवपुरी में नाग-नागिन को एक घंटे तक देखते रहे ग्रामीण: सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू; कहा- ये हमारी प्रकृति का हिस्सा, इन्हें मारना नहीं चाहिए – Shivpuri News

12
0

[ad_1]

शिवपुरी के पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत खोड़ में रविवार को एक विशालकाय सर्प जोड़े को आलिंगन अवस्था में देखा गया। जैसे ही ग्रामीणों की नजर विजय भार्गव के मकान के पास नाग-नागिन पर पड़ी तो मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई।

.

करीब एक घंटे तक नाग-नागिन विजय भार्गव के घर के पास रहे। जब वो पिछले गेट की ओर बढ़ने लगे तो सर्प मित्र मोहन लोधी निवासी ऊमरीकला को बुलाया गया। रेस्क्यू के दौरान एक सर्प मौके से भाग गया, जबकि दूसरे को सावधानीपूर्वक पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। पकड़े गए सांप की लंबाई 8 फीट से अधिक पाई गई, जो ‘गुरार प्रजाति’ का बताया जा रहा है।

‘सांप हमारी प्रकृति का हिस्सा, इन्हें मारना नहीं चाहिए’ सर्प मित्र मोहन लोधी ने बताया कि, “मैं सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने का कार्य करता आ रहा हूं। सांप हमारी प्रकृति का हिस्सा हैं और इन्हें मारना नहीं, समझदारी से बचाना जरूरी है।”

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here