[ad_1]

ग्वालियर में बाइक सवार भाई-बहन को सामने से आ रही बिना नंबर की बाइक ने तेज टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक पर सवार तीनों भाई बहन सिर के बल उछलकर सड़क पर गिरे और गंभीर घायल हो गए थे। घटना सोमवार को उटीला के सौंसा में हुआ था।
.
घायलों को पुलिस ने तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया था, जहां बड़े भाई को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि छोटा भाई और बहन घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। ग्वालियर के हस्तिनापुर निवासी 29 वर्षीय गोलू उर्फ रोहित शर्मा सोमवार को अपने पुश्तैनी घर से शहर में कोटेश्वर मंंदिर के पास दूसरे घर जाने के लिए रवाना हुआ था। उसके साथ बाइक पर छोटा भाई सौरभ शर्मा और बहन सलोनी शर्मा सवार थे।
अभी वह हस्तिनापुर से होते हुए उटीला थाना क्षेत्र के सौंसा गांव पहुंचे ही थे कि तभी सामने से बिना नंबर की बाइक से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मारी। टक्कर लगते ही गोलू, सौरभ व सलोनी बाइक से उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरे और घायल हो गए।
गोलू बाइक चला रहा था इसलिए उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर गोलू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव पीएम हाउस पहुंचाकर बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हादसे के कारणों की जांच कर रहे इस मामले में उटीला थाना पुलिस का कहना है कि दो बाइक की भिड़ंत हुई है। बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link



