Home मध्यप्रदेश Religious programs organized by devotees on the occasion of Shani Janmotsav |...

Religious programs organized by devotees on the occasion of Shani Janmotsav | रिठौरा गांव ऐंती पर्वत स्थित शनि मंदिर तक निकलेगी शोभायात्रा: शनि जन्मोत्सव पर होंगे विशेष पूजन अनुष्ठान, 56 भोग लगेगा – Morena News

12
0

[ad_1]

मुरैना जिले के ऐंती पर्वत स्थित प्रसिद्ध शनि मंदिर पर कल (मंगलवार) को शनि जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन होगा। आयोजन के अंतर्गत फूल बंगला सजाया जाएगा, विशेष अभिषेक, वैदिक हवन, 56 भोग अर्पण और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

.

इस शुभ अवसर की शुरुआत रिठौरा गांव से प्रातः 8 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ होगी, जो विभिन्न गांवों से होती हुई ऐंती पर्वत स्थित शनि मंदिर तक पहुंचेगी। आयोजन में मुरैना सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

फूल बंगला, अभिषेक और वैदिक हवन

शनि धाम परिसर को विशेष रूप से सजाया जाएगा। फूल बंगले के साथ-साथ शनि देव का विशेष अभिषेक किया जाएगा। इसके पश्चात आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन सम्पन्न कराया जाएगा। शनि देव को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे।

धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। आयोजन समिति ने मुरैना जिले सहित सभी श्रद्धालु जन से आग्रह किया है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनें और धर्मलाभ प्राप्त करें।

धार्मिक आस्था का केंद्र

ऐंती पर्वत स्थित यह शनि मंदिर मुरैना जिले का प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहां प्रति शनिवार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। शनि जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर विशेष सजावट के साथ आस्था का केंद्र बन जाता है, जहां दूर-दराज़ से श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए पहुंचते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here