[ad_1]
मुरैना जिले के जौरा और अलापुर क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच जारी अघोषित बिजली कटौती, लो-वोल्टेज और ट्रांसफॉर्मर बदलने में देरी से परेशान लोगों का सब्र अब टूटने लगा है। इसी अव्यवस्था और लापरवाही के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जौरा स्थित ब
.
कांग्रेस ने पांच दिनों में समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
जौरा और अलापुर क्षेत्र के लोग इन दिनों भयंकर गर्मी और बिजली संकट की दोहरी मार झेल रहे हैं। अघोषित बिजली कटौती, लगातार लो-वोल्टेज और खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने में हो रही देरी ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है।
वहीं बिजली विभाग के अधिकारी एयर कंडीशनर कमरों से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं। इसी विरोध में सोमवार को किसान कांग्रेस कमेटी जौरा के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक यादव ‘अलापुर’ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली कार्यालय पहुंचे।

जूनियर इंजीनियर से बात करते कांग्रेसी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भीषण धूप में बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों बिजली गायब रहती है, जिससे सामान्य जनजीवन ठप हो गया है।
सहायक यंत्री को दिया ज्ञापन प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अधीक्षण यंत्री (एई) को ज्ञापन देने पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्र के जेई राहुल गौतम अपने चेंबर से बाहर नहीं निकले तो कांग्रेस कार्यकर्ता उनके चेंबर में घुस गए और उन्हें खरी-खोटी सुना डाली।
लो-वोल्टेज की समस्या सामने इसके अलावा, लो-वोल्टेज की समस्या के कारण घरेलू उपकरण खराब होने की कगार पर हैं। जब भी कोई ट्रांसफार्मर खराब होता है, तो उसे ठीक करने में कई दिन लग जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को लंबे समय तक अंधेरे में रहना पड़ रहा है।
आंदोलन की दी चेतावनी कांग्रेस ने इसे विद्युत कंपनी की घोर लापरवाही करार देते हुए ज्ञापन में पांच दिवस के भीतर समस्या समाधान की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर समस्याएं जल्द नहीं सुलझाई गईं, तो कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग और प्रशासन की होगी।
[ad_2]
Source link



