Home मध्यप्रदेश Mp: When The Patwari Son Was Caught Red Handed Taking Bribe, The...

Mp: When The Patwari Son Was Caught Red Handed Taking Bribe, The Father Swallowed The Money – Amar Ujala Hindi News Live

38
0

[ad_1]

loader


छतरपुर जिले के नौगांव तहसील के नेगुंवा हल्का में पदस्थ पटवारी पंकज दुबे को लोकायुक्त सागर की 10 सदस्यीय टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शनिवार सुबह 9 बजे की गई, जब फरियादी दयाराम राजपूत द्वारा दी जा रही रिश्वत की रकम को पटवारी पंकज दुबे स्वीकार कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, फरियादी दयाराम राजपूत ने अपने खेत के सीमांकन संबंधी मामले में पटवारी द्वारा पहले 10 हजार रुपए की मांग की बात कही थी, लेकिन सौदा पांच हजार रुपए में तय हुआ। फरियादी के अनुसार, पटवारी ने स्पष्ट रूप से पैसे लिए बिना सीमांकन नहीं करने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें-  सड़क पर संबंध, जेल में नेताजी, ब्लैकमेल-वायरल वीडियो से लेकर गिरफ्तारी तक की कहानी; वो आठ मिनट पड़े भारी

टीम को देख निगले रुपए

फरियादी की शिकायत पर जैसे ही लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा, उसी समय उसके पिता देवीदीन दुबे ने रिश्वत की रकम के पांच हजार रुपए मौके पर ही निगल लिए। इस अप्रत्याशित हरकत से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

 




Trending Videos

MP: When the Patwari son was caught red handed taking bribe, the father swallowed the money

2 of 2

रिश्वत के रुपए निगलने के बाद पिता का अल्ट्रासाउंड कराने लाया गया।
– फोटो : अमर उजाला


लोकायुक्त की टीम ने की तगड़ी कार्रवाई

इस कार्रवाई का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर केपीएस बैन ने किया, जिसमें निरीक्षक रोशनी जैन, आरक्षक आशुतोष व्यास, संतोष गोस्वामी, विक्रम सिंह, गोल्डी पासी, आदेश तिवारी, प्रदीप दुबे सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। जैसे ही यह घटना हुई, नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

ये भी पढ़ें- महिला से रातभर दरिंदगी, आंतें बाहर आईं, बच्चेदानी फटी, परिजन घर लाए पर नहीं बुलाई पुलिस; पूरी कहानी

अल्ट्रासाउंड के लिए आनाकानी करता रहा पटवारी का पिता

5000 रुपए निगलने के बाद, लोकायुक्त टीम आरोपी के पिता देवीदीन दुबे को छतरपुर जिला अस्पताल ले गई, जहां उनका अल्ट्रासाउंड कराया जाना था, ताकि निगली गई राशि की पुष्टि हो सके। लेकिन अस्पताल में देवीदीन ने अल्ट्रासाउंड कराने से इनकार कर दिया, जिससे लोकायुक्त टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वीडियो फुटेज जब्त, पूछताछ जारी

पटवारी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। लोकायुक्त टीम ने उस वीडियो फुटेज को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पटवारी पंकज दुबे और उनके पिता देवीदीन दुबे दोनों से पूछताछ जारी है, और आगे की जांच की जा रही है। 


[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here