Home मध्यप्रदेश Kiosk operators in Karahal lodged a complaint at the police station |...

Kiosk operators in Karahal lodged a complaint at the police station | कराहल में कियोस्क संचालकों ने थाने में दी शिकायत: पत्रकार पर 2 हजार रुपए की वसूली और धमकी देने का आरोप, बैंक प्रबंधक को भी सौंपा ज्ञापन – Sheopur News

12
0

[ad_1]

कराहल में एसबीआई के कियोस्क बैंक संचालकों ने थाना प्रभारी और बैंक शाखा प्रबंधक को सोमवार संयुक्त ज्ञापन सौंपा है। संचालकों ने स्थानीय पत्रकार धीरज परिहार पर अवैध वसूली और धमकी देने का आरोप लगाया है।

.

संचालकों के अनुसार, वे कई वर्षों से एसबीआई के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं दे रहे हैं। पत्रकार धीरज परिहार ग्रामीणों को गुमराह कर उनके खिलाफ झूठी खबरें प्रकाशित कर रहे हैं। साथ ही हर संचालक से 2000 रुपए की मांग कर रहे हैं।

कियोस्क संचालकों ने अपनी समस्याएं भी बताईं। वे दूरदराज के इलाकों में कमीशन पर काम करते हैं। नकद राशि की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है। बिजली और नेटवर्क की समस्या से काम प्रभावित होता है। कंपनी के बीमा टारगेट्स से भी दबाव रहता है।

ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकार उन्हें चरित्रहनन और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहा है। संचालकों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी धीरज परिहार की होगी। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here