Home मध्यप्रदेश Barwani’s weather is pleasant during Nautapa | नौतपा में बड़वानी का मौसम...

Barwani’s weather is pleasant during Nautapa | नौतपा में बड़वानी का मौसम सुहाना: 20 दिनों से तापमान 40 डिग्री से नीचे; खरीफ फसलों की बुवाई धीमी – Barwani News

33
0

[ad_1]

बड़वानी में मई माह का मौसम इस वर्ष अलग रुख अपना रहा है। नौतपा और रोहिणी की शुरुआत में आसमान में बादल छाए हुए हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री रहा।

.

कृषि विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम 23.2 डिग्री दर्ज हुआ। पिछले 20 दिनों से दिन का तापमान 40 डिग्री तक नहीं पहुंचा है। रात का तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच बना हुआ है।

इस बदलाव का असर कृषि क्षेत्र पर दिख रहा है। कपास समेत खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई धीमी चल रही है। जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से तेज बारिश भी हुई है।

दोपहर के समय भी नगर में नहीं निकली धूप।

दोपहर के समय भी नगर में नहीं निकली धूप।

मौसम प्रभारी बोले- ऐसी स्थिति बनी रहेगी

कृषि विज्ञान केंद्र की मौसम इकाई के प्रभारी रवींद्रसिंह सिकरवार ने बताया कि आगामी दिनों में धूप-बादल की स्थिति रहेगी। कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। हवाओं की गति 22 से 25 किमी प्रति घंटा रह सकती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here