[ad_1]

दतिया के नेशनल हाईवे-44 पर राजघाट कॉलोनी तिराहे के पास बाइक सवार दंपति को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
.
जानकारी के मुताबिक ग्राम एरई निवासी रामसिंह अहिरवार अपनी पत्नी अहिल्या (56) के साथ झांसी (उत्तर प्रदेश) शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में अचानक राजघाट कॉलोनी तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
महिला की मौके पर मौत, पति अस्पताल में भर्ती हादसे में अहिल्या को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पति रामसिंह गंभीर घायल हैं और जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है और अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के परिवार में शोक का माहौल है।
[ad_2]
Source link



