[ad_1]
ये भी पढ़ें-PTR में वन्यजीव की मौत के बाद मचा हडक़ंप, बीमारी बताई जा रही तीनों वन्यजीवों की मरने की वजह
पुलिस के अनुसार मूल रूप से बिहार के रहने वाले अजीत कुमार सिंह अपने 7 वर्षीय बेटे रिहांश कुमार सिंह के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। नहाते समय रिहांश डूब गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जानकारी मिलते ही बमीठा पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं परिजन बच्चे को पूल से निकालकर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अजीत कुमार सिंह का परिवार ग्राम गढ़ा के बागेश्वर धाम में रहकर, ढाबा संचालित करता है। घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल बमीठा पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने स्विमिंग पूल को सील करने की कार्रवाई की है। बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय और तहसीलदार प्रतीक रजक ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाने के उपरांत स्विमिंग पूल को सील कर दिया। वहीं पुलिस प्रशासन मामले में जांच कर कार्यवाही की बात कर रहा है। छतरपुर जिले भर में बिना अनुमति और बिना किसी सुरक्षा मानक के अवैध तरीके स्विमिंग पूल संचालित हो रहे हैं। ग्रीष्मकालीन समय और गर्मी के दौरान इन स्विमिंग पूलों की संख्या में भारी इज़ाफा हो जाता है
ये भी पढ़ें-सज-धजकर दूल्हे का इंतजार करती रही दुल्हन, वह बारात लेकर ही नहीं आया, अब एसपी से की शिकायत
जिले के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. मनोज चौधरी कहते हैं कि स्विमिंग पूल में देर तक धूप में नहाने से डिहाइड्रेशन की शिकायत होती है। शरीर में पानी की कमी हो जाती है जो कई बीमारियों को निमंत्रण देती है। इस तरह के बिना मानक के स्विमिंग पूल का पानी लोगों के नहाने से लगातार गंदा होता रहता है जिससे शरीर के बाहर और अंदर प्रवेश से लोगों को चार्म रोग, वायरल इन्फ़ेक्सन, बुखार, सर्दी, ज़ुखाम, खाँसी हो रही है। इस समय जिला अस्पताल में उल्टी, दस्त, सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की संख्या में इज़ाफा हो रहा है।
[ad_2]
Source link

