Home देश/विदेश पिद्दी से देश युगांडा ने जर्मनी के खिलाफ क्‍यों खोल लिया मोर्चा,...

पिद्दी से देश युगांडा ने जर्मनी के खिलाफ क्‍यों खोल लिया मोर्चा, सेना ने तोड़े रिश्‍ते, राजदूत को बता दिया गद्दार – Uganda Germany dispute German ambassador accused military cooperation suspended

31
0

[ad_1]

Last Updated:

World News in Hindi: युगांडा और जर्मनी के बीच तनाव बढ़ गया है. युगांडा ने जर्मन राजदूत मथियास शॉयर पर देश-विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर सैन्य सहयोग निलंबित कर दिया है. जर्मनी ने आरोपों को निराधार बताया है.

युगांडा ने जर्मनी के खिलाफ खोल मोर्चा, सेना ने राजदूत को बता दिया गद्दार

युगांडा में अगले साल चुनाव होने हैं. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • युगांडा ने जर्मन राजदूत पर देश-विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया.
  • युगांडा ने जर्मनी के साथ सैन्य सहयोग निलंबित किया.
  • जर्मनी ने युगांडा के आरोपों को निराधार बताया.

नई दिल्‍ली. युगांडा और जर्मनी के बीच इस वक्‍त तलवारें खिंची हुई हैं. युगांडा की सेना ने जर्मन राजदूत मथियास शॉयर पर देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है. जर्मनी के साथ सभी सैन्य सहयोग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कदम दोनों देशों के बीच संबंधों में गंभीर गिरावट को दर्शाता है. युगांडा पीपुल्स डिफेंस फोर्स (यूपीडीएफ) के प्रवक्ता कर्नल क्रिस मगेजी ने दावा किया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर शॉयर विपक्षी समूहों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ काम कर रहे हैं. हालांकि कोई ठोस सबूत नहीं दिए गए. इसपर जर्मनी की तरफ से भी जवाब आया. विदेश मंत्रालय ने युगांडा के आरोपों को निराधार और हास्यास्पद करार दिया.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब शॉयर ने पिछले सप्ताह यूरोपीय संघ के राजनयिकों और राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी के भाई जनरल सलीम सालेह के साथ एक निजी बैठक में युगांडा के सेना प्रमुख जनरल मुहूजी कायनेरुगाबा के विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट पर चिंता जताई. वो राष्ट्रपति के बेटे हैं. कायनेरुगाबा ने हाल ही में विपक्षी नेता रॉबर्ट क्यागुलान्यी (बॉबी वाइन) को सिर काटने” की धमकी दी और उनके अंगरक्षक को अपने बेसमेंट में यातना देने का दावा किया. इन बयानों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में युगांडा की छवि को नुकसान पहुंचाया, जिसे शॉयर ने सम्‍मान को नुकसान होने का का मुद्दा बताया था.

युगांडा में अगले साल चुनाव

युगांडा में 2026 में होने वाले आम चुनावों से पहले विपक्ष पर सरकारी दमन की आलोचना बढ़ रही है. मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि मुसेवेनी सरकार विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है. यह सरकार चार दशकों से सत्ता में है. बॉबी वाइन अगले चुनाव में मुसेवेनी के खिलाफ उतरने की तैयारी में हैं. वो पहले भी गिरफ्तारी और उत्पीड़न का सामना कर चुके हैं. मुसेवेनी के आलोचक इसे पारिवारिक राजवंश बताते हैं क्योंकि उनकी पत्नी जेनेट शिक्षा मंत्री हैं और भाई सालेह महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रम संचालित करते हैं.

युगांडा जर्मनी में कितना व्‍यापार?

जर्मनी और युगांडा के बीच 2024 में द्विपक्षीय व्यापार 335 मिलियन डॉलर का था. दोनों देशों के संबंध स्थिरता और विश्वास पर आधारित थे. सैन्य सहयोग में प्रशिक्षण, रसद समर्थन और सोमालिया में शांति मिशन शामिल थे. वहां युगांडा इस्लामी आतंकी समूहों के खिलाफ लड़ रहा है. इस निलंबन का प्रभाव अभी अस्पष्ट है, लेकिन यह युगांडा के पश्चिमी सहयोगियों के साथ संबंधों को और तनावपूर्ण कर सकता है.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

युगांडा ने जर्मनी के खिलाफ खोल मोर्चा, सेना ने राजदूत को बता दिया गद्दार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here