Home देश/विदेश अगर जा रहे हैं कनॉट प्लेस, तो पहुंच जाइए इस कैफे, 76...

अगर जा रहे हैं कनॉट प्लेस, तो पहुंच जाइए इस कैफे, 76 रुपये में मिलेगा भरपेट खाने को

13
0

[ad_1]

Last Updated:

Delhi News: कनॉट प्लेस के मोहन सिंह पैलेस के अंदर इंडियन कॉफी हाउस स्थित है, जो कि काफी पुराना कॉफी हाउस है. इस कॉफी हाउस के मैनेजर धर्मेंद्र सिंह ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि कॉफी हाउस 1957 से बन…और पढ़ें

अगर जा रहे हैं कनॉट प्लेस, तो पहुंच जाइए इस कैफे, 76 रुपये में खा लेंगे भरपेट

दिल्ली कॉफी शॉप.

हाइलाइट्स

  • इंडियन कॉफी हाउस 1957 से संचालित है.
  • इडली बड़ा ₹76 में, दोसा ₹139 में मिलता है.

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित कनॉट प्लेस सबसे महंगे इलाके में से एक है, जहां पर महंगे-महंगे शोरूम और रेस्टोरेंट कैफे मौजूद है. मगर, आज हम आपको वहां पर स्थित एक ऐसे कॉफी हाउस के बारे में बताने वाले हैं, जो दिल्ली का सबसे पुराना कॉफी हाउस है. यहां स्वादिष्ट व्यंजन काफी सस्ते में परोसा जाता हैं, तो अगर आप भी कम बजट में कुछ अच्छा ट्राई करना चाहते हैं तो इस कॉफी हाउस को एक्सप्लोर करना ना भूले.

कनॉट प्लेस के मोहन सिंह पैलेस के अंदर इंडियन कॉफी हाउस स्थित है, जो कि काफी पुराना कॉफी हाउस है. वहीं, इस कॉफी हाउस के मैनेजर धर्मेंद्र सिंह ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि कॉफी हाउस 1957 से बना हुआ है. जहां आज भी जैसे शुरुआती दौर में काम होता था वैसे ही सब कुछ फॉलो होता है.

वहीं, इस कॉफी हाउस की सबसे खास बात यह है की आज भी यहां के स्टाफ एक ही ड्रेस कोड फॉलो करते हैं. जिसकी झलक आप वीडियो में देख सकते हैं. स्टाफ सफेद कलर के कपड़े पहने हुए है बीच में लाल कलर की बेल्ट है और ऊपर पगड़ी. यह लोग भारत की परंपरा को दर्शाने का काम कर रहे हैं. वहीं बता दें की इंडियन कॉफी हाउस की ब्रांच आपको भारत के कई बड़े शहरों में मिल जाएंगे

जानें खाने की कीमत..
इस कॉफी हाउस का साउथ इंडियन फूड सबसे ज्यादा फेमस है जहां पर दोसा को ₹139 में, इडली बड़ा ₹76 में, और नूडल्स ₹99 में खाने को मिल जाएगा.जहां बैठकर सुंदर एंबिएंस के साथ कम बजट में अच्छे खाने का आनंद ले पाएंगे.

टाइम और लोकेशन..
इंडियन कॉफी हाउस सुबह 8:30 से रात के 9:00 तक खुला रहता है, लोकेशन की बात करें तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक गेट नंबर 7 से यह कैफे वॉकिंग डिस्टेंस पर स्थित है.

homedelhi

अगर जा रहे हैं कनॉट प्लेस, तो पहुंच जाइए इस कैफे, 76 रुपये में खा लेंगे भरपेट

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here