[ad_1]
Last Updated:
प्रभास और त्रिशा की 2004 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वर्षम’ को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो छाए हुए हैं, जिनमें भीड़ किसी त्यौहार की तरह स्क्रीनिंग का जश्न मना रही …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- प्रभास और त्रिशा की ‘वर्षम’ 21 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई
- दक्षिण भारत में प्रशंसकों ने नाच-गाकर जश्न मनाया
- फिल्म अब भी लोगों की पसंदीदा बनी हुई है
नई दिल्लीः तृषा कृष्णन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं जिसमें वे कमल हासन के साथ बोल्ड सीक्वेंस में दिख रही हैं. इसी बीच अभिनेत्री अपनी एक अन्य मूवी को लेकर भी चर्चा में शुमार हुई हैं जिसमें वे प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं. दरअसल, तृषा अपनी फिल्म वर्षम को लेकर लाइमलाइट में हैं जिसमें प्रभास लीड स्टार हैं और इस फिल्म के लिए भी दोनों स्टार के फैंस काफी एक्साइटिड हैं.
दरअसल, प्रभास के फैंस 21 साल बाद सिनेमाघरों में ‘वर्षम’ के फिर से रिलीज होने पर अपनी खुशी को रोक नहीं पाए. त्रिशा स्टार फिल्म 23 मई को सिल्वर स्क्रीन पर आई, जिसने स्क्रीनिंग को एक फेस्टिवल में बदल दिया और प्रशंसक इसे देखने के बाद खुशी से नाचते, चिल्लाते और जश्न मनाते हुए दिखे. दिलचल्प ये भी है कि देश के कई हिस्सों में इस वक्त बारिश का मौसम है और इसी बीच वर्षम रिलीज हुई है. चूंकि फिल्म में भी स्टार का रोमांस बारिश में शुरू होता है.
विशाखापट्टनम, बेंगलुरु और दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों के सिनेमाघरों के वीडियो एक्स पर सामने आए, जिसमें जश्न मनाया गया और ब्लॉकबस्टर फिल्म के ‘वाइब्स से मेल खाने’ का प्रयास किया गया.
Evvadraa Umbrella tecchindi 😂🔥#Varsham4K #VarshamReRelease #Prabhas pic.twitter.com/E4j69n4Xcf
— Ajay Varma (@AjayVarmaaa) May 23, 2025
[ad_2]
Source link

