Home मध्यप्रदेश Upsc Prelims 2025 In Indore: Over 14,000 Aspirants Appear Across 36 Centers...

Upsc Prelims 2025 In Indore: Over 14,000 Aspirants Appear Across 36 Centers – Amar Ujala Hindi News Live

18
0

[ad_1]

यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 (सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025) देशभर में आयोजित की गई। इंदौर में इसके लिए 36 केंद्र बनाए गए थे। दो सत्रों में हुई परीक्षा में 14 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया। केंद्रों पर परीक्षार्थी एक से दो घंटे पहले पहुंच गए थे। जांच प्रक्रिया के चलते सभी को एक घंटे से अधिक समय तक गेट के बाहर खड़ा रहना पड़ा। पूरी जांच और दस्तावेजों को देखने के बाद ही टीमों ने परीक्षा हाल में जाने दिया। मौसम खुशनुमा होने से परीक्षार्थियों को थोड़ी राहत मिली। 

Trending Videos

उपायुक्त राजस्व शैली कनाश ने बताया कि पहला सत्र प्रात: 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक का है। सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षाएं हो रही हैं। 

शनिवार को संभागायुक्त दीपक सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित सभी परीक्षा केन्द्रों पर विद्युत व्यवस्था प्रात: 7 बजे से शाम 7 बजे तक निरन्तर जारी रखें। परीक्षा केन्द्रों पर वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था भी रखी जाए। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पीने के पानी की व्यवस्था, रास्ते की सफाई एवं परिसर में स्थित शौचालय की सफाई कराई जाए। गौरतलब है कि नीट पीजी के दौरान बिजली गुल होने से छात्रों को बहुत परेशानी हुई थी। उसे देखते हुए ही इस बार प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर था। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here