[ad_1]

दोनों बच्चियों को तलाश कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।
रतलाम में दो नाबालिग बालिकाएं घर से बिना बताए गायब हो गई। घर वालों ने आसपास तलाशा नहीं मिली। फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शहर के सीसीटीवी फुटेज चैक किए। जानकारी मिली कि बालिकाएं अजमेर जाने का बोल रही थीं। पुलिस बालिकाओं को तलाश करते हुए अजमेर से ल
.
थाना स्टेशन रोड पर 23 मई को 10 वर्षीय दो बालिकाओं के गुम होने की जानकारी परिजनों ने दी। बालिकाओं के गुम होने की जानकारी एसपी अमित कुमार तक पहुंची। एसपी ने सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी को बालिकाओं की तलाश के लिए लगाया।
पुलिस टीम ने जिस क्षेत्र से बालिकाएं गुम हुई वहां पर पूछताछ की। पता चला कि दोनों बालिकाएं अजमेर दरगाह जाने की बात कर रही थीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए। 22 मई को दोनों बालिकाएं रेल्वे स्टेशन से अजमेर जाने वाली ट्रेन में बैठती हुई दिखीं। तत्काल एक टीम को अजमेर रवाना किया। शनिवार को पुलिस ने दोनों बालिकाओं को तलाश कर परिजनों को सुरक्षित सौंपा।
सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि दोनों बालिकाएं घर से बिना बताए अजमेर दरगाह चली गई थीं। जिन्हें तलाश कर परिजनों को सौंप दिया है।
[ad_2]
Source link



