Home मध्यप्रदेश There was a dispute over gambling | जबलपुर में युवक की चाकू...

There was a dispute over gambling | जबलपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या: बचाने आए दोस्त पर भी किया हमला; भाग रहे बदमाश को पकड़कर भीड़ ने पीटा – Jabalpur News

39
0

[ad_1]

चाकू लगने के बाद अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई।

जबलपुर में बीच बस्ती में बाइक सवार बदमाशों ने 2 युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे की हालत नाजुक है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

.

इधर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो रहे एक आरोपी को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। हालांकि, मुख्य आरोपी करण और उसका साथी फरार होने में कामयाब रहे।

हत्या की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए भेजने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई। घटना रविवार शाम सिविल लाइन थाना के छुई खदान क्षेत्र में हुई है। इस दौरान बस्ती में जुआं खेला जा रहा था।

तभी बाइक पर 3 बदमाश आए और उन्होंने 22 वर्षीय अभिषेक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। उसे बचाने के लिए उसका दोस्त सोनू सामने आया तो उसे भी चाकू मार दिए। अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। सोनू घायल है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

करण ने दोस्तों को बुलाया था सिविल लाइन थाना के छुई खदान के पास रहने वाले अभिषेक कोल की कुछ दिनों पहले करण-अर्जुन से जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे उन्हें समझाया। रविवार रात को करीब 8 बजे अभिषेक अपने दोस्त सोनू और तीन अन्य लड़कों के साथ बैठकर ताश खेल रहा था।

इसी बीच बाइक में सवार होकर दो बदमाश वहां पर आकर रुके, इस बीच करण भी वहां पर आ गया। अचानक ही बाइक सवार दो लड़के उतरे और करण के पास गए। कुछ देर बाद करण अपने दो दोस्तों के साथ अभिषेक के पास गया, इशारा करते ही दोनों लड़कों ने अभिषेक पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया।

पेट, पीठ में गंभीर चोट लगने से वह जमीन पर गिर गया। रिछाई निवासी सोनू कोल जब अभिषेक को बचाने के लिए आगे आया तो बदमाशों ने उस पर भी हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

अभिषेक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

अभिषेक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

भागे तो पुलिस ने पकड़ लिया हत्या को अंजाम देने के बाद जैसे ही चाकू लहराते हुए करण अपने साथियों के साथ बाइक में बैठकर भागने लगा, तभी वहां मौजूद भीड़ ने छोटू नाम के आरोपी को पकड़ लिया, और फिर जमकर उसकी पिटाई कर दी।

वारदात की जानकारी लगते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी रितेश पांडे टीम के साथ तुरंत ही घटनास्थल पहुंचे और छोटू नाम के आरोपी को हिरासत में ले लिया है। अभिषेक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पहले ही बन गया था हत्या का प्लान मृतक अभिषेक की मां ललिता कोल ने बताया कि कुछ दिन पहले पड़ोस में रहने वाले करण-अर्जुन से जुआ खेलने को लेकर अभिषेक का विवाद हुआ था, तभी से उसने हत्या का प्लान बना लिया था।

आए दिन उसके घर में बाहर से लड़के आकर खड़े रहते थे। रविवार रात को प्लान के तहत बाइक में सवार होकर बदमाश बस्ती पहुंचे और अभिषेक की हत्या कर दी। मेरा इकलौता बेटा बुढ़ापे का सहारा था, जिसे छीन लिया। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी, बेटे की पत्नी गर्भवती है।

घटना के बाद घायल युवक सोनू को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद घायल युवक सोनू को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

आरोपियों की तलाश जारी है वारदात की जानकारी लगते ही घटनास्थल पहुंची पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। थाना प्रभारी रितेश पांडे का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया है। अभिषेक की मौत हो गई है, जबकि सोनू कोल गंभीर रूप से घायल है, जिसे कि मेडिकल काॅलेज इलाज के लिए रेफर किया है। फरार आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here