[ad_1]
जबलपुर में तीन साल की मासूम के सामने उसकी मां पर बाॅयफ्रेंड ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से उसे घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना बरगी नगर पुलिस चौकी के बरबटी गांव की है। गंभीर रूप से घायल महिला का मेडिकल काॅले
.
इधर आरोपी की तालाश में पुलिस जुटी हुई है। घटना रविवार शाम की है, जब कोतवाली निवासी महिला अपनी तीन साल की बेटी को लेकर बाॅयफ्रेंड नमन विश्वकर्मा के साथ बरगी बांध घूमने गई थी। अचानक ही नमन का महिला से विवाद हो गया, जिसके बाद उसने चाकू से एक के बाद एक कई वार करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बाइक में बैठाकर ले गया था बरगी कोतवाली निवासी नमन विश्वकर्मा की पास ही रहने वाली महिला से कुछ साल पहले दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच अक्सर फोन पर बात होती थी। रविवार शाम को दोनों का प्लान बरगी डैम घूमने का बना। महिला तीन साल की बच्ची को लेकर नमन के साथ बरगी बांध के पास बरबटी गांव पहुंची, जहां दोनों बैठकर आपस में बात कर रहे थे।
इस बीच नमन ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे कि उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह शादीशुदा है। उसका पति है, एक बेटी है, इसलिए सिर्फ दोस्ती कर सकती है, शादी नहीं, इसके बाद दोनों का जमकर विवाद हुआ, इस बीच गुस्से में आकर नमन ने चाकू निकाला और एक के बाद एक 6 वार महिला पर कर दिए। वारदात के दौरान महिला के पैर, पीठ में गंभीर चोट आई है, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घायल महिला और उसकी बच्ची को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया।
ग्रामीणों ने सुनी बच्ची के रोने की आवाज महिला गंभीर रूप से घायल हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी, और सामने बैठी बच्ची रो रही थी, इस बीच कुछ ग्रामीणों ने जब रोने की आवाज सुनी तो पास आकर देखा तीन साल की बच्ची रो रही थी, पास ही महिला खून से लथपथ थी। ग्रामीणों ने तुरंत ही बरगी चौकी प्रभारी को फोन पर सूचना दी।
108 के साथ मौके पर पहुंची चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने महिला को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर किया, और फिर आरोपी की तालाश में जुट गई।
आरोपी बोला- चलो आज चलते हैं बरगी आरोपी नमन विश्वकर्मा महिला के घर के पास ही रहता है। घायल महिला के पति प्राइवेट जाॅब करते हैं। करीब एक साल पहले दोनों की दोस्ती हुई थी, इसके बाद दोनों का अक्सर मिलना होने लगा। रविवार की दोपहर को नमन ने महिला को फोन करते हुए कहा कि चलो आज बरगी डैम घूमकर आते हैं। महिला तैयार हो गई, और फिर तीन साल की बच्ची को लेकर नमन के साथ बाइक में सवार होकर चली गई।
रास्ते में दोनों ने नाश्ता किया। बांध के पास स्थित बरबटी गांव के बाहर दोनों साथ में बैठे हुए थे। नमन से जैसे ही महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने मना कर दिया, इतना सुनते ही युवक इस कदर आक्रोश में आ गया कि उसने धारदार हथियार निकाला और हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने 108 की मदद से घायल महिला को मेडिकल लेकर आई, परिजनों को सूचना दी।
बेटी बोली- मां उठो, घर चलना है वारदात की जानकारी मिलते ही 108 के साथ चौकी प्रभारी एसआई सरिता पटेल मौके पर पहुंची और इलाज के लिए जब स्ट्रेचर में ले जाने लगे तो, साथ में मौजूद बच्ची ने कहा कि मां उठो घर चलना है। महिला गंभीर रूप से घायल हालत में लेटी हुई थी, और बच्ची बार-बार कह रह थी कि उठ जाओ।
108 में बरगी से मेडिकल तक आने के दौरान बच्ची कभी मां को घायल हालत में देखती तो फिर कभी खेलने लगती। मासूम को इस बात का जरा भी इल्म नहीं है कि उसकी मां जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

एसआई सरिता पटेल का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्त में होगा।
तीन घंटे चला आपरेशन-चौकी प्रभारी रही मौजूद गंभीर रूप से घायल हालत में महिला को 108 से मेडिकल काॅलेज लेकर आया गया। पीछे-पीछे चौकी प्रभारी भी टीम के साथ पहुंच गई। करीब 3 घंटे तक चले आपरेशन के दौरान चौकी प्रभारी सरिता पटेल सहित पुलिस टीम मेडिकल में ही मौजूद रही। चौकी प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी थी।
मौके पर पहुंचकर देखा गया कि बरबटी गांव के बाहर महिला खून से लथपथ बेहोश पड़ी हुई थी, पास ही तीन साल की बच्ची रो रही थी। घायल महिला के पति को सूचना देने के बाद वह मेडिकल काॅलेज आ गए है। आरोपी नमन की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link



