Home मध्यप्रदेश Sehore News:locks Of 4 Vacant Houses Were Broken Simultaneously In Swapracity, Thieves...

Sehore News:locks Of 4 Vacant Houses Were Broken Simultaneously In Swapracity, Thieves Stole Goods Worth Lakhs – Madhya Pradesh News

13
0

[ad_1]

भैरूंदा नगर की स्वप्न सिटी कॉलोनी में चोरों ने एक साथ चार घरों के ताले तोड़ दिए और लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। पिछले कुछ समय से इस कॉलोनी में चोरियां बढ़ गई हैं। यहां लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, चोरों ने देवीलाल, संतोष, अशोक यादव और प्रशांत राजपूत के खाली पड़े घरों को निशाना बनाया। अशोक यादव अपने परिवार के साथ इंदौर गए हुए थे, जबकि प्रशांत राजपूत का परिवार शादी में व्यस्त था। बाकी दो घरों पर भी ताला लगा हुआ था।

Trending Videos

प्रशांत राजपूत की पत्नी अर्चना राजपूत ने बताया कि वे शादी में गई थीं, उसी दौरान उनके घर से चोरी हुई। चोरों ने वहां से 7-8 तोला सोना और चांदी के सामान समेत कई चीजें चुरा लीं। एक अन्य पीड़ित महिला ने भी बताया कि उनके घर से सोना-चांदी और नकदी चोरी हो गई। वे अपने गांव गई हुई थीं, तब चोर उनके घर में घुसे। पुलिस के मुताबिक, चार घरों में चोरी हुई है, जिनमें से दो घरों से लाखों रुपए का कीमती सामान चोरी गया है। बाकी दो घर किराए के थे और उनमें कोई खास कीमती सामान नहीं था। बताया जा रहा है कि चोरों ने पांच घरों के ताले तोड़े हैं, लेकिन पुलिस ने केवल चार घरों में चोरी की पुष्टि की है।

चोरों का निशाना बना स्वप्नसिटी कॉलोनी

भैरूंदा नगर की स्वप्नसिटी कॉलोनी चोरों के लिए हमेशा से ही आसान जगह रही है। यहां अक्सर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। चोरों को यहां आसानी से घूमने-फिरने और भागने के लिए जगह मिल जाती है। चोरी करके वे आसानी से फरार हो जाते हैं। इससे पहले भी इस कॉलोनी में एक ठेकेदार के घर से लाखों रुपए चोरी हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें:  तेज रफ्तार बोलेरो पुल से टकराई, बिलकिसगंज में भोपाल के प्रधान आरक्षक की मौत

सीसीटीवी में दिखे पांच चोर

स्वप्नसिटी में हाल ही हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पांच चोर दिख रहे हैं। सभी ने मुंह ढके हुए हैं और हाथ में डंडा लिए हुए हैं। यह फुटेज सितंबर-अक्टूबर 2024 में हुई चोरी का भी है, जिसमें भी पांच ही चोर नजर आए थे। दोनों फुटेज में चोरों की हाइट और कद लगभग एक जैसा है। पुलिस को शक है कि पिछले साल और इस बार की चोरी के पीछे वही चोर हो सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कॉम्बिंग गश्त के बाद भी बढ़ रहे चोरों के हौंसले

पुलिस रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक कॉम्बिंग गश्त अभियान चला रही है। इस दौरान पुलिस वारंटियों को पकड़कर अदालत में पेश कर रही है। पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने हाल ही में भैरूंदा थाने जाकर इस गश्त अभियान की जानकारी दी थी। इसके बावजूद चोरों ने स्वप्नसिटी के चार घरों से चोरी कर लाखों रुपए का माल चोरी कर लिया। पुलिस अभी दो दिन पहले छिदगांव मौजी में हुई 8 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की भी जांच कर रही है।

पुलिस कर रही गहन जांच

थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि स्वप्नसिटी कॉलोनी के चार घरों से चोरी हुई है। चोरों को सीसीटीवी में कैद कर लिया गया है। सीहोर से फिंगरप्रिंट टीम भी आकर सब जगह से फिंगरप्रिंट लेकर जांच कर रही है। पुलिस जल्दी ही चोरों को पकड़ने की कोशिश में लगी है। जल्द ही चोर पुलिस के हाथ लगेंगे।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here