Home मध्यप्रदेश Pickpockets were active on CM’s arrival | सीएम के आगमन पर 35...

Pickpockets were active on CM’s arrival | सीएम के आगमन पर 35 लोगों की जेब कटी: लहार में दो संदेही पकड़े तो चकमा देकर भाग गए; एसआई ने नकारा – Bhind News

36
0

[ad_1]

पब्लिक ने संदेही को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था।

भिंड दौरे पर आए मुख्यमंत्री मोहन यादव 23 मई को लहार पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान जेब कतरों ने फायदा उठाया। करीब 35 लोगों की जेब को साफ करने में जेब कतरे सफल रहे। इस दौरान दो संदेही भी पकड़े गए।

.

जब इस मामले में लहार अनुविभाग के पुलिस अफसर से बातचीत की गई। इस पर अनभिज्ञ बता रहे हैं।

तुलादान में फूल बरसाते समय जेब कटी मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन को लेकर लहार विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा रेड कारपेट बिछाकर दो किलोमीटर तक फूलों की बरसा की गई। इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान हजारों की तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। ये कार्यकर्ता तुलादान से लेकर पुष्पवर्षा करते रहे। इसी समय बढ़ी तादाद में लोगों की जेब से नकदी चोरी हुई।

इन जेब कतरों ने अपने हाथ की सफाई नई गल्ला मंडी से लेकर सभा स्थल पर खूब दिखाई। जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो जिन लोगों की जेब से नकदी पार हुई है। ऐसे लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत भी की। ऐसे लोगों की लिस्ट पुलिस द्वारा तैयार कर ली गई थी। दो संदेही युवकों को जेब से पैसा निकालते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ लिया गया। इन्हें पुलिस के हवाले भी किया गया।

सीएम के कार्यक्रम के दौरान जिन लोगों की जेब कटी उनकी लिस्ट भी बनाई गई।

सीएम के कार्यक्रम के दौरान जिन लोगों की जेब कटी उनकी लिस्ट भी बनाई गई।

कार्यक्रम के दौरान दो संदेही पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले किए। ये संदेही युवकों को पूछताछ के लिए थाने की पुरानी बिल्डिंग में बैठाया गया। रात के समय सुरक्षा में चूक होने पर ये दोनों संदेही मौके से भागने में सफल रहे। जब पता चला तो पुलिस संदेहियों की तलाश में जुटी हुई है।

इस मामले में एसआई आशीष यादव से दैनिक भास्कर ने बातचीत की। तो उनका साफ कहना था कि ये झूठ है कि जेब कतरे थाने से भागे। कोई संदेही पकड़ा ही नही गया। जब उनसे पूछा गया कि पब्लिक ने पकड़ दिए वो कहा है। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है।

वहीं इस मामले में एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी का कहना है कि मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here