Home मध्यप्रदेश Open firing in Gwalior’s infamous ‘Badnapura’, VIDEO | ग्वालियर के बदनापुरा की...

Open firing in Gwalior’s infamous ‘Badnapura’, VIDEO | ग्वालियर के बदनापुरा की गलियों में चली गोलियां: शादी के जश्न में युवकों के साथ महिलाओं ने भी की हर्ष फायरिंग, 6 पर केस दर्ज – Gwalior News

31
0

[ad_1]

स्टेज के पास आसपास कई लोग और बच्चे हैं। पीछे से एक युवक रुपए लुटा रहा है, जबकि हाथ में बंदूक लेकर सिरफिरा गोलियां चला रहा है।

ग्वालियर के बदनाम बदनापुरा इलाके से एक बार फिर खुलेआम हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है। हैरानी की बात यह रही कि फायरिंग करने वालों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। यह वीडियो बदनापुरा की गलियों में हुई एक शादी का है, जहां बंदूकें लेकर खुलेआ

.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया-

QuoteImage

वीडियो की जांच के बाद एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ हर्ष फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

QuoteImage

दो सगे भाइयों की शादी में गोलियों की बौछार

पुलिस जांच में सामने आया कि यह वीडियो 22 मई को बदनापुरा में हुई एक शादी का है। यहां अजब सिंह धनावत के बेटों रंजीत और वरुण धनावत की शादी थी। शादी समारोह में जश्न के दौरान कई लोगों ने लाइसेंसी और अवैध हथियारों से अंधाधुंध हर्ष फायरिंग की। वीडियो में कुछ युवक और एक महिला खुलेआम बंदूकें चलाते नजर आ रहे हैं।

हर्ष फायरिंग में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं, खुलेआम की फायरिंग

हर्ष फायरिंग में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं, खुलेआम की फायरिंग

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई

सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें करीब आधा दर्जन युवक और एक महिला शादी के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे थे। वीडियो के आधार पर जब पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि यह वीडियो पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बदनापुरा इलाके का है।

इसके बाद आसपास की शादियों की जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि 22 मई को अजब सिंह धनावत के दोनों बेटों की शादी में यह फायरिंग हुई थी। मामले की पुष्टि होने के बाद वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की गई।

महिला समेत 6 लोगों पर दर्ज हुआ केस

पुरानी छावनी थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

  • शोहेल धनावत पुत्र बाबू धनावत, निवासी धौलपुर (राजस्थान)
  • हेमंत उर्फ बिनू धनावत पुत्र रूपसिंह धनावत, निवासी बदनापुरा
  • मोनू उर्फ खरीबेदर धनावत पुत्र रूपसिंह धनावत, निवासी बदनापुरा
  • कुलदीप धनावत, निवासी धौलपुर (राजस्थान)
  • कालू धनावत पुत्र अजब सिंह धनावत, निवासी बदनापुरा
  • शीसम बाई, पत्नी रूपसिंह, निवासी बदनापुरा

पुलिस ने इन सभी पर हर्ष फायरिंग और अवैध हथियारों के उपयोग का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बारात में सड़क पर एक के बाद एक 15 से 20 गोलियां चलाईं।

बारात में सड़क पर एक के बाद एक 15 से 20 गोलियां चलाईं।

रेड लाइट एरिया के रूप में बदनाम है बदनापुरा

ग्वालियर का बदनापुरा इलाका लंबे समय से रेड लाइट एरिया के रूप में बदनाम है। यहां कई बार लड़कियों की खरीद-फरोख्त और अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। बदनापुरा में पुलिस को दबिश देने से पहले विशेष योजना बनानी पड़ती है, क्योंकि कई बार पुलिस पर हमले भी हो चुके हैं।

इसी वजह से पुलिस अब वीडियो में दिखे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष रणनीति बना रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here