Home मध्यप्रदेश Father murdered, mother in custody, 4 kids in the care of uncle...

Father murdered, mother in custody, 4 kids in the care of uncle | पिता का मर्डर-मां कस्टडी में, चाचा के भरोसे 4 बच्चे: खंडवा में बोरगांव में फ्रूट व्यापारी की गोली मारकर की थी हत्या, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध – Burhanpur (MP) News

17
0

[ad_1]

खंडवा के बोरगांव बुजुर्ग में शनिवार तड़के 4 बजे एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया। अज्ञात हमलावरों ने फल व्यापारी अमीन खान की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने वारदात से पहले आस-पास के 8-10 मकानों की कुंडियां बाहर से लग

.

इस मामले में पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी जांच कर रही है। पुलिस ने अमीन की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही रात तीन बजे के एक CCTV में दिख रहे युवक की तलाश की जा रही है। इसको लेकर एक टीम महाराष्ट्र भी रवाना की गई है।

अमीन का मर्डर होने के बाद जांच करने पहुंची पुलिस।

अमीन का मर्डर होने के बाद जांच करने पहुंची पुलिस।

लव एंगल पर हो जा रही है जांच बोरगांव में जब इस वारदात को अंजाम दिया गया तब सात मकानों की कुंडी बाहर से लगी थी। मृतक के घर की कुंडी भी बाहर से लगी होने की बात कही जा रही है जो एक तरह की कंट्रोवर्सी भी है। इसलिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। खास तौर पर लव एंगल पर जोर दिया जा रहा है, क्योंकि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

करीब चार माह पहले महिला प्रेमी को छोड़कर पति अमीन के पास आ गई थी। इसके बाद भी उसका उससे लगाव कम नहीं हुआ था। अब वह फिर से अपने पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती थी। पुलिस ने इसी संदेह के आधार पर महिला से भी पूछताछ की है और पुराने प्रेमी की तलाश में पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

सीसीटीवी में नजर आया एक युवक घटना के बाद पुलिस हर तथ्य की गहनता से जांच में जुटी है। सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी में एक युवक को रात साढ़े तीन बजे क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया है। हालांकि अफसर हत्या की इस वारदात में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की बात भी कह रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी तरह जांच के बाद ही इसका खुलासा किया जाएगा।

अमीन का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

अमीन का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पत्नी ने तलाक लेकर दूसरा निकाह किया, फिर लौटी

परिजन के मुताबिक अमीन का निकाह गांव की ही शहनाज से हुआ था। दोनों के चार बच्चे हैं। दो बेटे और दो बेटियां। पति-पत्नी के बीच साल भर पहले अनबन चल थी। इसी के चलते अमीन ने शहनाज से तलाक ले लिया था। इस बात को करीब आठ महीने हो चुके हैं। इस दौरान शहनाज ने महाराष्ट्र के जलगांव क्षेत्र के चोपड़ा निवासी सैयद अख्तर अली से निकाह कर लिया।

अख्तर के साथ शहनाज का रिश्ता करीब तीन-चार महीने तक चला। इसके बाद शहनाज को बच्चों की याद आने लगी। उसने कोर्ट के जरिए अख्तर से तलाक ले लिया फिर वापस अमीन के पास आ गई। अमीन के घर आई शहनाज को दो महीने ही हुए थे।

अब चाचा पर चार बच्चों की जिम्मेदारी

अमीन की हत्या और मां के पुलिस कस्टडी में होने के कारण घर की पूरी जिम्मेदारी चाचा पर आ गई है। अमीन के दो बेटे और दो बेटियां हैं। अमीन के जीजा कोहदड़ शेख बाबू ने बताया कि सुबह 4 बजे मोबाइल आया कि अमीन को किसी व्यक्ति ने घर में सोते समय गोली मार दी। हमको बड़ा दुःख हुआ। बहुत सीधा लड़का था। उसके चार बच्चे हैं। अमीन के पिता का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वह बाजार में फल, फ्रूट का व्यापार करता था। सालभर पहले पत्नी दूसरे के साथ चली गई थी। तीन चार माह पहले राजीनामा करके वापस आई और इसी बीच अब यह हादसा हो गया।

अमीन की हत्या होने के बाद बड़ी संख्या में लोग घर पहुंचे।

अमीन की हत्या होने के बाद बड़ी संख्या में लोग घर पहुंचे।

आठ से दस मकानों की लगाई थी कुंडी अमीन के जीजा शेख बाबू ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने अमीन की मकान की गली के करीब आठ से दस मकानों की कुंडी लगा दी थी। इसके बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी भाग गए। वहीं इस हादसे के बाद घर पर रिश्तेदारों की भीड़ लगी रही।

शेख बाबू का कहना है कि अमीन बोरगांव के मुख्य बाजार में एक हेयर सैलून की दुकान के सामने अपने छोटे भाई असलम के साथ फ्रूट का ठेला लगाता था। परिवार में कमाने वाला अब केवल छोटा भाई बचा है। गांव में ज्यादा रिश्तेदार भी नहीं हैं। परिवार में अब केवल एक छोटा भाई असलम ही कमाने वाला है जबकि अमीन के चारों बच्चे काफी छोटे हैं। रिश्तेदारों ने बताया आसपास उनके ज्यादा मकान नहीं है। सामने एक दो मकान मामू नाना के हैं।

एडिशनल एसपी-एक से ज्यादा इनवाल्व

एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि, हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसमें एक से अधिक लोग इनवाल्व हैं, हत्यारे ने पड़ोस के 7 मकानों की कुंडी लगाई थी। मामला प्रेम-प्रसंग का है। इन्वेस्टिगेशन पूरा होने के बाद शीघ्र खुलासा किया जाएगा। इधर, सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस ने मृतक की पत्नी के पूर्व पति को हिरासत में ले लिया है। संदेही आरोपी को हिरासत में लेने के लिए खंडवा से एक टीम रवाना की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here