Home अजब गजब Crafted Fibers : जानवरों के डॉक्‍टर की कंपनी सिक्किम के गांवों की...

Crafted Fibers : जानवरों के डॉक्‍टर की कंपनी सिक्किम के गांवों की बदल रही सूरत, पीएम नरेंद्र मोदी भी हुए कायल    

14
0

[ad_1]

Last Updated:

Crafted Fibers in Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में सिक्किम के ब्रांड ‘क्राफ्टेड फाइबर्स’ की प्रशंसा की. डॉ चेवांग नोरबू भूटिया द्वारा स्थापित इस ब्रांड ने पारंपरिक बुनाई को आधुनिक फैश…और पढ़ें

जानवरों के डॉक्‍टर की कंपनी बदल  गांवों की सूरत, पीएम नरेंद्र मोदी भी हुए कायल

क्राफ्टेड फाइबर्स का मुख्य उद्देश्य सिक्किम की पारंपरिक बुनाई कला को पुनर्जनन देना.

हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री मोदी ने ‘क्राफ्टेड फाइबर्स’ की प्रशंसा की.
  • डॉ चेवांग नोरबू भूटिया ने पारंपरिक बुनाई को आधुनिक फैशन से जोड़ा.
  • क्राफ्टेड फाइबर्स स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाता है.

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में सिक्किम के ब्रांड ‘क्राफ्टेड फाइबर्स’ का जिक्र किया और कहा कि यह ब्रांड सिक्किम की संस्कृति को आगे बढ़ा रहा है. यह सिर्फ ब्रांड नहीं, सिक्किम की परंपरा, बुनाई की कला और आज के फैशन की सोच तीनों का सुंदर संगम है. प्रधानमंत्री ने कि क्राफ्टेड फाइबर्स ने पारंपरिक बुनाई को आधुनिक फैशन से जोड़ा और इसे एक सोशल एंटरप्राइज बन गया. दरअसल, क्राफ्टेड फाइबर की स्‍थापना पेशे से जानवरों के डॉक्टर चेवांग नोरबू भूटिया ने पिछले साल की थी. भूटिया उत्तर और दक्षिण सिक्किम के बुनकरों और कारीगरों के साथ काम करते हैं.

डॉ चेवांग नोरबू भूटिया ने क्राफ्टेड फाइबर्स की स्थापना सिक्किम की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और स्थानीय समुदाय, विशेष रूप से महिलाओं, को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए की.वे लोकल लोगों को स्किल ट्रेनिंग देते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हैं. डॉ भूटिया के क्राफ्टेड फाइबर्स के साथ गांवों के बुनकर, पशुपालक और सेल्फ-हेल्प ग्रुप जुड़े हुए हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं. क्राफ्टेड फाइबर्स के शॉल, स्टोल, दस्ताने, मोजे और लोकल हैंडलूम से बने होते हैं. इसमें उस ऊन का इस्तेमाल होता है, जो सिक्किम के खरगोशों और भेड़ों से आता है. खास बात यह है कि इसके उत्पादों में रंग भी पूरी तरह से प्राकृतिक होते हैं, जिसमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

क्राफ्टेड फाइबर्स पारंपरिक सिक्किमी डिजाइनों से प्रेरित स्कार्फ, शॉल, और अन्य कपड़े बनाता है.

कंपनी का उद्देश्य

क्राफ्टेड फाइबर्स का मुख्य उद्देश्य सिक्किम की पारंपरिक बुनाई कला को पुनर्जनन देना और इसे वैश्विक मंच पर पहचान दिलाना है. कंपनी स्थानीय कारीगरों, विशेष रूप से महिलाओं, को सशक्त बनाने पर केंद्रित है, जो पारंपरिक हथकरघा और बुनाई तकनीकों का उपयोग करके उच्च गुणवत्ता वाले टेक्सटाइल उत्पाद बनाते हैं. यह ब्रांड सिक्किम की स्थानीय सामग्री और पारंपरिक डिजाइनों को आधुनिक फैशन के साथ जोड़कर अद्वितीय उत्पाद पेश करता है.

प्रोडक्‍ट बनाने में किसी भी तरह के केमिकल का इस्‍तेमाल नहीं किया जाता.

क्‍या क्‍या बनाता है क्राफ्टेड फाइबर्स

क्राफ्टेड फाइबर्स पारंपरिक सिक्किमी डिजाइनों से प्रेरित स्कार्फ, शॉल, और अन्य कपड़े, जो स्थानीय बुनकरों द्वारा बनाए जाते हैं. इसके अलावा जैकेट, कुर्ते, और ड्रेस, हैंडबैग, पर्स, और अन्य सहायक वस्‍तुएं भी क्राफ्टेड फाइबर बनाता है.

पीएम मोदी ने जमकर की प्रशंसा

पीएम मोदी ने मन की बात में डॉ भूटिया की जमकर प्रशंसा की. प्रधानमंत्री ने कहा, “डॉ भूटिया ने सिक्किम की पारंपरिक बुनाई और संस्कृति को एक नई पहचान दी है. उनका काम हमें सिखाता है कि जब परंपरा को पैशन से जोड़ा जाए, तो वो दुनिया को कितना लुभा सकती है.”

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homebusiness

जानवरों के डॉक्‍टर की कंपनी बदल गांवों की सूरत, पीएम नरेंद्र मोदी भी हुए कायल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here