Home मध्यप्रदेश 6 caught gambling in Sehore, two absconding | सीहोर में जुआ खेलते...

6 caught gambling in Sehore, two absconding | सीहोर में जुआ खेलते 6 पकड़ाए, दो फरार: 75 हजार रुपए नकद; 7 बाइक और 1 स्कूटी जब्त – Sehore News

16
0

[ad_1]

भटोनी गांव में खेत के पास सरकारी गोशाला के पास जुआ खेलते 8 लोगों पर छापा मारा गया।

सीहोर में पुलिस ने जुआ खेलते 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। भटोनी गांव में खेत के पास सरकारी गोशाला के पास जुआ खेलते 8 लोगों पर छापा मारा गया। इनमें से 6 लोग पकड़े गए, जबकि 2 आरोपी ताश और पैसे फेंककर भाग गए।

.

पकड़े गए आरोपियों में सलमान (रानी मोहल्ला गंज), मुजाहिद राईन (पल्टन एरिया), मोहसिन (गोहापुरा), अरशद (पान चौराहा), नाजिम शेख (मछली बाजार) और मोहसिन (सिपाहीपुरा) शामिल हैं। फरार हुए आरोपियों में संतोष यादव और फैजान कटर हैं।

75 हजार रुपए, 7 बाइक और 1 स्कूटी जब्त पुलिस ने मौके से 75 रुपए नकद, 52 ताश के पत्ते, 6 मोबाइल फोन, 7 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी जब्त की है। ये कार्रवाई एसपी दीपक कुमार शुक्ला और नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपूत के निर्देशन में की गई। सभी पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here